Newborn found thrown in the bush in Bhagalpur | भागलपुर में झाड़ी में फेंका मिला नवजात: रोने की आवाज सुन एक महिला ने उठाया, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती – Bhagalpur News


भागलपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक नवजात झाड़ी में फेंका हुआ मिला है। नवजात की रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रही महिला ने उसे उठाया। इसके बाद वो नवजात को अपने घर लेते आई।

.

घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को अस्पताल लेकर आई। यहां इलाज के बाद नवजात को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव पंचायत के वार्ड नंबर एक राजपूत टोला स्थित एक झाड़ीनुमा खेत का है। आशंका जताई जा रही है कि आसपास के लोगों ने ही मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, बच्चा किनका है यह अभी तक किसी को पता नहीं चला है। समय रहते नवजात शिशु को महिला ने देख उसकी जान बचाई है।

मुसहरी गांव की रहने वाली झुलवा देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी समझ कर उठा लिया था। यह सोचकर बच्ची को अपने घर ले चली गई थी कि उसे अपनी बेटी बनाकर उसका भरण पोषण करेगी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को बच्चों को सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नाथनगर अनाथालय के दत्तक ग्रहण की कोऑर्डिनेटर अनुश्री भी बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए लगी रही स्वस्थ होने तक नवजात को शीशे में रखा जाएगा। थाना प्रभारी सफदर अली ने बताया कि नवजात को इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *