नवजात के ऊपर कौवे मंडराने से वहां कुछ बच्चे इकट्ठा हो गए थे।
गुजरात में सूरत के पांडेसरा इलाके में कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु मिला। जिसकी हालत देख हर किसी का दिल दहल उठा। बिना कपड़े के 15 डिग्री तापमान में नवजात बच्ची रातभर वहीं पड़ी रही। इस नवजात के ऊपर कौवे मंडराने से वहां कुछ बच्चे इकट्ठा हो गए और पास जा
.
बच्चों ने कचरे के ढेर में पड़ी बच्ची को देखा घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची। जब कई कौवों की आवाजें आईं, तो वहां खेल रहे बच्चों ने कचरे के ढेर में पड़ी बच्ची को देखा। उन्होंने आसपास के लोगों को बताया और एक महिला ने पुलिस को बुलाया। उस समय बच्ची जीवित थी, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
परिवार के लोग सुबह तीन बजे इस नवजात को कड़ाके की ठंड में कचरे के ढेर में फेंक गए थे।
कड़ाके की ठंड में कचरे के ढेर में फेंक गए बताया जा रहा है परिवार के लोग सुबह तीन बजे इस नवजात को कड़ाके की ठंड में कचरे के ढेर में फेंक गए। पांडेसरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मानव खुफिया (ह्यूमन इंटेलिजेंस) की मदद से पांडेसरा पुलिस नवजात की मां तक पहुंची। पुलिस जांच के दौरान, 16 साल की किशोरी की पहचान की गई। मां को फिलहाल सिविल अस्पताल में जांच और इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पांडेसरा खाड़ी क्षेत्र के पास रहने वाली सरोजबेन ने 108 की टीम को सूचना दी थी।
फिलहाल बच्ची का पिता कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा, बच्ची और उसकी मां का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पॉक्सो की धारा भी जोड़ी जाएगी। -एचएम गढ़वी, पीआई- पांडेसरा पुलिस थाना