New Zealand won the T20 tri-series Matt henry Defended 7 runs | न्यूजीलैंड ने टी-20 ट्राई सीरीज जीती: साउथ अफ्रीका को 3 रन से फाइनल हराया, मैट हेनरी ने 20वें ओवर में 7 रन डिफेंड किए

हरारे2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टिम साइफर्ट ने न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई। - Dainik Bhaskar

टिम साइफर्ट ने न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई।

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल 3 रन के करीबी अंतर से जीत लिया। टीम ने हरारे में शनिवार को साउथ अफ्रीका को 20वें ओवर में 7 रन बनाने से रोका और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैट हेनरी ने ओवर में महज 3 रन दिए और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।

रचिन और कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को 180 तक पहुंचाया हरारे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड से टिम साइफर्ट ने डेवोन कॉन्वे के साथ 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। साइफर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। कॉन्वे ने फिर रचिन रवींद्र के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। कॉन्वे 47 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चापमन फिर 3 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रचिन रवींद्र ने टीम को 150 के पार पहुंचाया, वे 47 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 16, माइकल ब्रेसवेल ने 15 और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 रन बनाकर टीम को 180 रन तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका से लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुसामी को 1-1 विकेट मिला।

टिम साइफर्ट और डेवोन कॉन्वे ने 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

टिम साइफर्ट और डेवोन कॉन्वे ने 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

साउथ अफ्रीका की मजबूत शुरुआत 181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रोटियाज को टीम मजबूत शुरुआत मिली। लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने फिफ्टी लगाई और रीजा हेंड्रिक्स के साथ 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। लुहान 51 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद हेंड्रिक्स भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कप्तान रासी वान डर डसन 18 और रुबिन हरमन 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। डेवाल्ड ब्रेविस ने फिर जॉर्ज लिंडे के साथ पारी संभाली और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन था।

रीजा हेंड्रिक्स और लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

रीजा हेंड्रिक्स और लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

हेनरी ने 7 रन डिफेंड किए साउथ अफ्रीका को आखिरी 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे। मैट हेनरी बॉलिंग करने आए। उन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया और दूसरी गेंद पर ब्रेविस को कैच करा दिया। तीसरी गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने 2 रन बना लिए, चौथी गेंद पर उन्हें 1 रन मिल गया।

आखिरी 2 गेंद पर 4 रन चाहिए थे, यहां हेनरी ने पांचवीं गेंद पर लिंडे को कैच करा दिया। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे, हेनरी ने बॉल डॉट कराई और न्यूजीलैंड को मुकाबला जिता दिया। साउथ अफ्रीका 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सका।

मैट हेनरी ने आखिरी 6 गेंदों पर 3 रन ही दिए और 2 विकेट झटक लिए।

मैट हेनरी ने आखिरी 6 गेंदों पर 3 रन ही दिए और 2 विकेट झटक लिए।

मैट हेनरी प्लेयर ऑफ द सीरीज न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। जैकब डफी, जैकरी फोल्क्स, एडन मिल्न और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला। मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। ट्राई सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *