स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप का 39वां मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। ये मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि दोनों टीम टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गई है। पापुआ न्यू गिनी ने अपना पहला वर्ल्ड कप 2021 में खेला था, तब से उसे ICC इवेंट्स में जीत का इंतजार है। पापुआ न्यू गिनी चाहेगा की वो इस मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करे।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में असद वाला की कप्तानी वाली पापुआ न्यू गिनी ने उस एडिशन के सभी मैच हारे थे साथ ही इस वर्ल्ड कप में हुए अब तक के 3 मैचों में हार मिली है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट से बाहर जाना कीवी फैंस के लिए शॉक से कम नहीं है। न्यूजीलैंड को इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली। जिस वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मैच डिटेल्स
न्यूजीलैंड Vs पापुआ न्यू गिनी
तारीख- 17 जून
समय- 8 बजे से
जगह- ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो
पहली बार न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी पापुआ न्यू गिनी
अब तक न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ये पहला मौका जब दोनों टीम आमने-सामने होंगी।
मैच की अहमियत
न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी दोनों टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं। पापुआ न्यू गिनी ने अब तक खेले दोनों वर्ल्ड कप में कोई भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है। ऐसे में PNG चाहेगा की वो ICC इवेंट्स में अपनी पहली जीत दर्ज करें।
टॉस का रोल
मैच में टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन टॉस जीतने वाला रनचेज करना चाहेगा।
न्यूजीलैंड के टॉप प्लेयर्स
PNG के टॉप प्लेयर्स
वेदर रिपोर्ट
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में आज 60 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।
दोनों टीम की पॉसिबल प्लेइंग इलेवेन
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।
पापुआ न्यू गिनी: असदुल्ला वाला (कप्तान), एली नाओ, सीजे अमिनी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाऊ और टोनी उरा।