New Zealand Vs India LIVE Score Update; Rohit Sharma Virat Kohli | Champions Trophy | चैंपियंस ट्रॉफी में आज IND vs NZ: जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी; साल 2000 में भारत को फाइनल हरा चुका है न्यूजीलैंड

स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।

इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे में पाकिस्तान को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे में बांग्लादेश को हराया था। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था।

मैच डिटेल्स, 12वां मैच IND vs NZ तारीख: 2 मार्च स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM

ओवरऑल वनडे में भारत आगे दोनों टीमों के बीच अब तक 118 वनडे खेले गए। भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते। 7 मैचों में परिणाम नहीं निकला। जबकि एक मैच टाई रहा।

गिल ने पहले मैच में शतक जमाया था भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 147 रन बनाए हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 129 बॉल पर 101 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने सेंचुरी लगाई थी। बॉलिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

लैथम कीवी टीम के टॉप स्कोरर इस टूर्नामेंट में टॉम लैथम न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 173 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 55 और पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 118 रन बनाए थे। बॉलिंग में माइकल ब्रेसवेल टॉप पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

पिच और टॉस रिपोर्ट दुबई में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। भारत ने भी पिछले दोनों मैच चेज करते हुए जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

यहां अब तक 60 वनडे खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 36 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। भारत ने यहां अब तक 8 मुकाबले खेले और 7 में जीते। जबकि एक मैच टाई भी रहा।

दुबई की वेदर रिपोर्ट रविवार को मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और मौसम बहुत गर्म रहेगा। तापमान 19 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमिसन, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *