New Year celebration in Kanpur University | कानपुर विश्वविद्यालय में नव वर्ष का मना जश्न: प्रोफेसरों ने परिवार के साथ पढ़ा सुंदरकांड, हवन में दी आहूतियां – Kanpur News

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के दीनदयाल शोध केन्द्र के संयोजन में नववर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी ने समाज के कल्याण की कामना करते हुए हवन में आहूत

.

आचार्यों ने संगीतबद्ध सुन्दरकाण्ड पाठ किया कर्मकांड व ज्योतिर्विज्ञान विभाग के छात्रों व आचार्यों के द्वारा विश्वविद्यालय की वर्षपर्यन्त चतुर्दिक प्रगति की अभिलाषा के साथ सामूहिक व संगीतबद्ध सुन्दरकाण्ड पाठ को पढ़ा। इसके उपरान्त हवन आचार्य श्रवण कुमार द्विवेदी, आचार्य स्वयंप्रकाश अवस्थी, आचार्य संगम बाजपेयी के दिशा निर्देशन में किया गया।

सुंदरकांड पाठ भी आयोजित किया गया।

सुंदरकांड पाठ भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलप्रतिष्ठा डॉ. वंदना पाठक ने सपरिवार पूजन किया। मुख्य यजमान की भूमिका में प्रतिकुलपति व दीन दयाल शोध केंद्र के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, सीडीसी प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी रहे। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *