जैसलमेर। सम के रेगिस्तान में स्थित डेजर्ट स्पीरिंग रिसोर्ट में आयोजित बिरखा नाइट।
साल 2024 को विदा करने के लिए जैसलमेर ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। शानदार तरीके से सैलानियों के लिए सजाए होटल और रिसॉर्ट ने सबका दिल जीत लिया। 2024 को नाचते गाते विदा करने के लिए सैलानियों के लिए खाने और पीने और मनोरंजन के लिए जैसलमेर ने कोई कमी नहीं रखी
.
राजस्थानी लोक गीतों और कालबेलिया डांस से लेकर बॉलीवुड गीत संगीत और बैंड ने सभी सैलानियों को झूमा दिया। सम के रेतीले टीलों के बीच करीब 150 से भी ज्यादा रिसोर्ट तथा शहर की होटलों में डीजे पार्टी का आयोजन किया गया। इस शानदार आयोजन के लिए 31 दिसंबर को जैसलमेर में 1 लाख से भी ज्यादा सैलानी जुटे। सर्द रात में आग सेंकते सैलानियों ने 2024 को नाचते गाते और परिवार,दोस्तों के साथ बिताया। सभी ने रात 12 बजते ही केक काटे और आतिशबाज़ी कर एक दूसरे को गले मिलकर न्यू ईयर विश किया।

कालबेलिया डांस ने सबका दिल जीता।
लोकगीत, कालबेलिया डांस और रागधानी बैंड
गोल्डन सिटी जैसलमेर में छोटी से लेकर बड़ी होटलों और रिसोर्ट में डीजे पार्टी से लाकर अपनी तरह के कई आयोजन किए गए। होटलों तथा अन्य जगहों पर रात 8 बजे से नाच-गानों की महफिलें सज पाई वही सम व खुहड़ी के रिसॉर्ट्स में लोक कलाकारों ने चकरी, घूमर, कालबेलिया और भवई नृत्यों के शो पेश किए। बाहर से आए कलाकारो ने भी लोगों को जमकर झुमाया। बाहरी कलाकारों ने जब फिल्मी गीतों और डीजे की बीट्स का जलवा बिखेरा तो वहां मौजूद हर व्यक्ति अपने आप को रोक नहीं सका और मस्ती में डूब गया। इस दौरान कदम खुद ब खुद थिरकने लगे। खाने में सैलानियों को राजस्थानी संस्कृति की खुशबू वाले बाजरी के सोगरे और कैर-सांगरी की सब्जी के साथ इंटरनेशनल फूड का भी जायका पेश किया गया।

सम के रेतीले टीलों पर सैलानियों का उमड़ा सैलाब।
बिरखा नाइट से धोरो में धमाल
डेजर्ट स्पीरिंग रिसोर्ट के एमडी मयंक भाटिया ने बताया कि हमने हर साल कि तरह इस साल भी अपने रिसोर्ट में बिरखा (डेजर्ट स्पीरिंग नाइट) का आयोजन किया। इसमें हमने राजस्थानी लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए बिरखा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में खास तरह से स्टेज को सजाया गया। इस पार्टी में मल्टी कुशन और इंटरनेशनल फूड के साथ रागधानी बैंड ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। पार्टी में हमने राजस्थानी लोक गीतों के साथ साथ राजस्थानी डांस भी पेश किया जिससे लोग बहुत खुश भी हुए। कालबेलिया डांसर समेत राजस्थानी लोक कलाकारों ने परफ़ोर्म किया। रात को 12 बजते ही हमने केक काटा और शानदार आतिशबाजी के साथ 2024 को विदा किया और साल 2025 का स्वागत किया।

डांस करके जश्न का आनंद लेते सैलानी।

रागधानी बैंड ने शानदार बॉलीवुड फ्यूजन पेश किया।

गाला डिनर में राजस्थानी फूड के साथ तमाम तरह के खाने और गाजर का हलवा परोसा गया।