New Year celebration in Chhattisgarh…massive fireworks | नए साल का जश्न…नाच-गाकर 2024 की विदाई: देर-रात तक आतिशबाजी, जसलीन ने झुमाया, रायपुर में बेली डांस, दुर्ग-बस्तर-बिलासपुर में DJ की धुन पर लोग थिरके – Chhattisgarh News

कुछ ही देर में 31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2025 का आगाज हो गया।

31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2025 का आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ में जाते हुए साल को लोगों ने नाच-गाकर विदाई दी। करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज देकर नए साल की बधाई दी जा रही है। रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस के साथ अलग-अलग रिसॉर्ट, होट

.

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। बिलासपुर में थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में जमकर धमाल हुआ। रायपुरियंस मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया।

यहां के कई इवेंट्स में डांस परफॉर्मेंस की व्यवस्था की गई। थर्टी फर्स्ट की रात शहर के होटलों और रेस्तरां में खास तैयारी की गई। इसके साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में भी नए वर्ष की धूम है।

बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया।

बॉलीवुड सिंगर जसलीन ने लोगों को जमकर झुमाया।

रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस का आयोजन।

रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बेली डांस का आयोजन।

रायपुर: 12 बजते ही लोगों ने कहा-हैप्पी न्यू ईयर

न्यू ईयर जश्न के इस पूरे पैकेज के बीच जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे के करीब आई। लोगों ने 10…9…8 से उल्टी गिनती शुरू कर दी। 12 बजते ही सभी लोगों ने एक साथ चिल्लाते हुए हैप्पी न्यू ईयर कहा, फिर एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

तस्वीरों में देखिए न्यू ईयर 2025

जसलीन की परफॉर्मेंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

जसलीन की परफॉर्मेंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू होते ही म्यूजिक बीट्स ने धड़कने तेज कर दी।

न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू होते ही म्यूजिक बीट्स ने धड़कने तेज कर दी।

रायपुर के होटलों में म्यूजिक बीट्स पर कपल्स थिरकते रहे।

रायपुर के होटलों में म्यूजिक बीट्स पर कपल्स थिरकते रहे।

रायपुर में म्यूजिक बीट्स में रातभर झूमते रहे लोग।

रायपुर में म्यूजिक बीट्स में रातभर झूमते रहे लोग।

रायपुर के होटल मैरियट न्यू ईयर का जश्न, डांस करते हुए लड़कियों का ग्रुप।

रायपुर के होटल मैरियट न्यू ईयर का जश्न, डांस करते हुए लड़कियों का ग्रुप।

होटल मैरियट में थर्टी फर्स्ट की पार्टी में जमकर थिरकी लड़कियां।

होटल मैरियट में थर्टी फर्स्ट की पार्टी में जमकर थिरकी लड़कियां।

रायपुर के होटल में देर रात तक झुमती रहीं लड़कियां।

रायपुर के होटल में देर रात तक झुमती रहीं लड़कियां।

रायपुर पुलिस ड्रोन से देख रही सुरक्षा व्यवस्था।

रायपुर पुलिस ड्रोन से देख रही सुरक्षा व्यवस्था।

नए साल के जश्न में जगमगाया रायपुर शहर।

नए साल के जश्न में जगमगाया रायपुर शहर।

बिलासपुर में नए साल को लेकर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं।

बिलासपुर में नए साल को लेकर लोग जमकर जश्न मना रहे हैं।

बिलासपुर में लड़कियां डीजे की धुन पर नाचकर जश्न मना रही हैं।

बिलासपुर में लड़कियां डीजे की धुन पर नाचकर जश्न मना रही हैं।

जगदलपुर के बिनाका हेरिटेज में न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। यहां फायर शो किया गया।

जगदलपुर के बिनाका हेरिटेज में न्यू ईयर का जश्न मनाया गया। यहां फायर शो किया गया।

दुर्ग और बिलासपुर में होटलों में लोगों की भीड़ है। बड़ी संख्या में लोग जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।

दुर्ग और बिलासपुर में होटलों में लोगों की भीड़ है। बड़ी संख्या में लोग जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।

रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बॉलीवुड सिंगर जसलीन कर रहीं परफॉर्म।

रायपुर के मुहूर्त रिसॉर्ट में बॉलीवुड सिंगर जसलीन कर रहीं परफॉर्म।

दुर्ग के रोमन पार्क में न्यू ईयर के मौके पर 31 नाइट सेलिब्रेशन पार्टी

दुर्ग के रोमन पार्क में न्यू ईयर के मौके पर 31 नाइट सेलिब्रेशन पार्टी

दुर्ग के पृथ्वी पैलेस में न्यू ईयर के मौके पर नाइट सेलिब्रेशन पार्टी

दुर्ग के पृथ्वी पैलेस में न्यू ईयर के मौके पर नाइट सेलिब्रेशन पार्टी

रायपुर में जश्न का माहौल है। युवतियां डांस कर रही हैं।

रायपुर में जश्न का माहौल है। युवतियां डांस कर रही हैं।

कोलकाता नाइट टीम और रायगढ़ ऑर्केस्ट्रा टीम ने रायगढ़ के गैलेक्सी मॉल में मनाया नए साल का जश्न। लोगों ने खूब डांस किया।

कोलकाता नाइट टीम और रायगढ़ ऑर्केस्ट्रा टीम ने रायगढ़ के गैलेक्सी मॉल में मनाया नए साल का जश्न। लोगों ने खूब डांस किया।

रायगढ़ में नए साल को लेकर शहर में केक की बिक्री रात तक होती रही

रायगढ़ में नए साल को लेकर शहर में केक की बिक्री रात तक होती रही

बिलासपुर में नए साल का जश्न शुरू, डीजे की धुन पर थिरके युवक-युवतियां

बिलासपुर में नए साल का जश्न शुरू, डीजे की धुन पर थिरके युवक-युवतियां

रायपुर में नए साल को लेकर जश्न शुरू हो चुका है। अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर में नए साल को लेकर जश्न शुरू हो चुका है। अलग-अलग रिसॉर्ट, होटल में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।

70 जगहों पर शराब बांटने की परमिशन

नए साल के स्वागत के लिए रायपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी थी। हालांकि, 70 क्लब, रिसॉर्ट और होटलों को ही 31 दिसंबर के लिए अस्थाई परमिशन दी गई।

नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू थी। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *