बस्ती में नव वर्ष 2025 का लोगों ने अपने-अपने ढंग से स्वागत किया। 31 दिसंबर की रात्रि कहीं लोगों ने बाटी चोखा बनाया, तो कहीं अन्य पकवानों का जमकर आनंद उठाया, डीजे की धुनों पर लोग देर रात तक थिरकते रखते रहे, घड़ी की सूइयों ने जैसे ही रात्रि के 12.01 बज
.
सुबह सूर्य की किरण धरती पर पढ़ते ही लोग अपने आस पास के मंदिरों में पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लेकर नए वर्ष में कार्यों का शुरुआत किया, शहर के गांधीनगर स्थित हनुमान मंदिर में लोगों की काफी भीड़ देखी गई , यहां लोग भगवान के दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, वही बाबा भदेश्वर नाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। नव वर्ष का पहला दिन होने के चलते मंदिर में लंबी कतार भोर से ही लगी हुई थी, मंदिरों में बज रही घंटियां दूर से ही सुनाई दे रही थी।

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बधाईयों का तांता
नव वर्ष की बधाई संदेश में सोशल नेटवर्किंग साइटों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, फेसबुक, व्हाट्सएप ल, ट्विटर के माध्यम से लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए, सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बधाईयों का तांता लगा हुआ था, लोग फोन कर एक दूसरे को मंगल कामना भी देते हुए नजर आए, होटल रेस्टोरेंट में काफी भीड़ भी देखी गई, इसके अलावा केक की दुकानों पर लोग तरह-तरह के केक खरीदते नजर आए।