New voter list released in Bettiah | बेतिया में नया मतदाता सूची जारी किया: पश्चिम चंपारण में 1.91 लाख नाम हटाए, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका – Bettiah (West Champaran) News

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिम चंपारण जिले में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरा हो गया है। शुक्रवार को संशोधित मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेन्द्र

.

पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 27,60,990 मतदाता थे। 25 जून से 26 जुलाई तक चले अभियान के दौरान प्रपत्रों के संग्रहण और सत्यापन के बाद 1,91,376 मतदाताओं के नाम हटाए गए। इनमें मृत व्यक्ति, अन्य राज्यों में स्थानांतरित लोग और जिन्होंने फॉर्म नहीं भरा, शामिल हैं। कुछ नाम एक से अधिक जगहों पर दर्ज पाए गए।

संशोधन के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या घटकर अब 25,69,614 रह गई है। इनमें से 70 हजार मतदाता अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं। 20 हजार ऐसे नाम थे जो दोहराए गए थे। डीएम ने कहा कि अगर किसी योग्य व्यक्ति का नाम सूची में नहीं है तो वह 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दाखिल कर सकता है।

1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किशोर भी मतदाता बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तीन प्रकार के प्रपत्र जारी किए हैं। प्रपत्र 6 नाम जोड़ने के लिए, प्रपत्र 7 नाम हटवाने के लिए, और प्रपत्र 8 संशोधन, स्थानांतरण या दिव्यांग पहचान हेतु है। सभी आवेदन संबंधित प्रखंड, अंचल और नगर निकाय कार्यालयों में निर्धारित दस्तावेजों के साथ किए जा सकते हैं।

डीएम ने आमजन से अपील की है कि वे सक्रिय रूप से भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *