New Mercedes-Benz CLA Electric Coupe Sedan Revealed | न्यू मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक कूपे सेडान रिवील: 10 मिनिट की चार्जिंग में 325km की रेंज मिलेगी, हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मर्सिडीज-बेंज ने ग्लोबल मार्केट में थर्ड जनरेशन CLA को रिवील कर दिया है। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ने इस एंट्री-लेवल कूपे सेडान के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल पेश किए हैं। मर्सिडीज की यह पहली कार है, जिसका पहले इलेक्ट्रिक वर्जन बनाया गया और इसके बाद उसी प्लेटफॉर्म पर हाइब्रिड वर्जन डेवलप किया गया।

इसके अलावा, मर्सिडीज के लिए पहली बार CLA EV और CLA हाइब्रिड एक ही मॉडल नाम शेयर करेंगे। भारतीय बाजार में 2025 के अंत तक सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद CLA हाइब्रिड आएगी। कंपनी का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक कूपे सेडान सिर्फ 10 मिनिट की चार्जिंग में 325km चल सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *