भोपाल के एलएनसीटी समूह के सभी शैक्षणिक परिसरों में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
.
कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने सभी से ‘नमस्कार’ या ‘गुड मॉर्निंग’ के स्थान पर ‘जय हिंद’ कहने का आग्रह किया। उनका मानना है कि इससे वर्ष भर सभी के मन में देशभक्ति का भाव बना रहेगा।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आधारित नाटक का मंचन किया। समूह के चेयरमैन जय नारायण चौकसे ने युवाओं का आह्वान किया कि वे देश के विकास में अपना योगदान दें, क्योंकि देश का भविष्य उनके कंधों पर टिका है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने स्वनिर्मित रंगोली और पोस्टर प्रदर्शित किए, साथ ही देशभक्ति विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां





