नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होंडा कार्स इंडिया ने आज (4 दिसंबर) भारत में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने थर्ड जनरेशन अमेज को नए एक्स्टीरियर डिजाइन, नया एंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किआ है। कंपनी का दावा है कि कार CVT ट्रांसमिशन के साथ 19.46kmpl का माइलेज देगी।
अपडेटेड सब-कॉम्पैक्ट सेडान 3 वैरिएंट और 6 कलर में अवेलेबल है और इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंटम में 10.89 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं जो सिर्फ 45 दिन के लिए अवेलेबेल हैं। इसके बाद कीमतें बढ़ा दी जाएंगी।
कंपनी का कहना है कि, नई होंडा देश की सबसे सस्ती एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिट सिस्टम (ADAS) फीचर वाली कार है। 2024 होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी अन्य सब-4 मीटर सेडान से होगा। नई अमेज की टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू होगी।
न्यू जनरेशन होंडा अमेज का फ्रंट लुक।
न्यू जनरेशन होंडा अमेज की रियर प्रोफाइल।
एक्सटीरियर : ऑल LED हेडलाइट और 15 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील
डिजाइन के मामले में, नई अमेज के फ्रंट में एक बड़ी और सीधी ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर ट्विन पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं। नीचे, इसमें प्रोजेक्टर फॉग लैंप के साथ एक सरल और साफ-सुथरा बम्पर दिया गया है।
साइड का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है, लेकिन यहां नए डिजाइन किए गए 15 इंच के मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील मिलते हैं। इनमें 185-सेक्शन टायर दिए गए हैं। कार की रियर प्रोफाइल, नई अमेज सिटी से काफी मिलती-जुलती है। टेल लैंप, बूट लिड डिजाइन और रियर बंपर सिटी से काफी मिलते-जुलते हैं।
अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स में LED हेडलाइट्स, Z-साइज की LED टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और ग्रिल के ऊपर एक क्रोम स्ट्रिप शामिल है। नई अमेज को थाईलैंड में होंडा आरएंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर में डिजाइन किया गया है।
नई होंडा अमेज नए ऑप्सिडियन ब्लू कलर के साथ 6 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें लूनर सिल्वर मेटालिक, रेडिएंट रेड मेटालिक, प्लेटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटालिक और मीटिरोइड ग्रे मेटालिक शामिल है।
इंटीरियर : 10.25-इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम नई अमेज के केबिन का ओवरऑल लेआउट होंडा एलिवेट की तरह दिखता है। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही ब्लैक और बेज थीम दी गई है। डेशबोर्ड पर डिजिटल क्लस्टर के साथ 10.25-इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। सभी सीटों पर बेज लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट हैं।
नई अमेज में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। इसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं, हालांकि ये केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट, 460 लीटर का बूट स्पेस, वायरलेस चार्जर, एसी कंट्रोल के साथ रिमोट स्टार्ट, 5 साल की फ्री मेंबरशिप के साथ होंडा कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो दिया जा रहा है।
सेफ्टी फीचर्स : 6 एयरबैग के साथ स्टैंडर्ड के साथ ADAS सेफ्टी के लिए न्यू जनरेशन अमेज में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, एक नया लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जोड़ा गया है। होंडा लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसी सुविधाओं के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा।
परफॉर्मेंस : CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.46kmpl का माइलेज नई अमेज में मैकेनिकल कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पेरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये E-20 कंप्लाइंट इंजन 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है।
कंपनी का दावा है कि कार CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.46kmpl और 5-स्पीड MT के साथ 18.65kmpl का माइलेज देती है। होंडा कार के साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। ग्राहक इसे अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ 7 साल तक बढ़ा सकते हैं।