नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प ने आज (11 अप्रैल) भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस की नई अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक के इंजन को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है।
इसके अलावा बाइक के डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलती है।
नई स्प्लेंडर 1,750 रुपए महंगी हुई हीरो ने अपडेटेड बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,926 रुपए रखी है। कंपनी ने अभी इसके पांच वैरिएंट को ही अपडेट किया है। इसके एक्सटेक डिस्क वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 86,051 रुपए रखी गई है। बाइक अब पहले से 1,750 रुपए महंगी हो गई है।
हालांकि, हीरो की वेबसाइट पर नॉन-OBD2B वैरिएंट भी लिस्टेड हैं, लेकिन इन्हें जल्द ही डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा। भारत में बाइक का मुकाबला नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है।
