Netflix series IC 814 The Kandahar Hijack distorts identities of hijackers: PIL in Delhi High Court | दिल्ली हाईकोर्ट से कंधार हाईजैक सीरीज बैन करने की मांग: याचिकाकर्ता ने कहा- इसमें आतंकियों के हिंदू नाम बताए गए, इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Netflix Series IC 814 The Kandahar Hijack Distorts Identities Of Hijackers: PIL In Delhi High Court

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
IC 814 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। - Dainik Bhaskar

IC 814 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका के जरिए ओटीटी सीरीज ‘IC-814: द कंधार हाईजैक’ को बैन करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने फिल्म मेकर पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया।

यह याचिका हिंदू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। उन्होंने कहा कि कि सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए गए हैं, जिनमें भगवान शिव के अन्य नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ शामिल हैं। जबकि उनके असली नाम कुछ और थे। याचिका में कहा गया है कि इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

उधर, 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है।

मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें। 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर IC 814 सीरीज रिलीज हुई है जो कि कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है।

क्या है पूरा मामला?
इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं। इनमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।

सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है। (फोटो में देवी शरण के साथ विजय)

सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है। (फोटो में देवी शरण के साथ विजय)

BJP ने कहा था- गलत काम छिपाने का वामपंथी एजेंडा

सीरीज रिलीज होने के बाद पिछले दिनों भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसके कंटेंट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को आड़े हाथों लिया था।

उन्होंने कहा था कि अनुभव ने गलत काम को छिपाने के लिए वामपंथियों के एजेंडे का सहारा लिया। IC-814 के हाईजैकर्स खूंखार आतंकी थे। उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे।

सीरीज की कहानी क्या है?
इस सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 की सत्य घटना पर आधारित है। जब पांच आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्‍ली के लिए उड़ान भरते वक्त हाईजैक कर लिया था। जिसमें 176 यात्री सफर कर रहे थे।

इस सीरीज में दीया मिर्जा, नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और पंकज कपूर जैसे कलाकार हैं।

इस सीरीज में दीया मिर्जा, नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और पंकज कपूर जैसे कलाकार हैं।

आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार में ले जाते हैं। यात्रियों को सात दिन तक बंधक बना कर रखा गया था। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों का क्या हाल होता है। उनके परिवार वालों पर क्या बीतती है। सरकार के सामने इन यात्रियों को छुड़ाने के लिए क्या शर्त रखी जाती है। यह सब इस सीरीज में दिखाया गया है।

किताब फ्लाइट इनटू फियर से ली गई सीरीज की कहानी
इस सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर- द कैप्टंस स्टोरी’ से ली गई है। सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं। 6 एपिसोड की इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा,अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

OTT सीरीज IC 814 से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…

OTT रिव्यू – द कंधार हाईजैक:कहानी कसी हुई, नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, पंकज कपूर का काम कमाल; रियल फैक्ट की थोड़ी कमी लगी

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। 6 एपिसोड की इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा,अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा की मुख्य भूमिका है। दैनिक भास्कर ने इस सीरीज को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें…

‘रा.वन’ जैसी फिल्म बनाने की फिर इच्छा- अनुभव सिन्हा:नसीरुद्दीन और पंकज कपूर के साथ काम करने पर बोले- शूटिंग से पहले चिंतित था

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाइजैक’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं। यह सीरीज 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 के हाईजैक पर आधारित है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। हाल ही में इस सीरीज को लेकर अनुभव सिन्हा, कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा, पत्रलेखा और दीया मिर्जा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *