Nephew arrested for killing drunk uncle | शराबी चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार: घूंसा मारने से हुई थी मौत, 14 मई को दोनों में ठेला हटाने को लेकर हुआ था विवाद – Palamu News


शनिवार को आरोपी दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने घातक रूप ले लिया। राजपुर गांव में 14 मई की सुबह जगन्नाथ साव (55) की मौत उनके भतीजे दीपक कुमार (26) द्वारा मारे गए घूंसे से हो गई थी।

.

घटना के दिन जगन्नाथ साव शराब के नशे में था। दीपक कुमार ठेले पर सामान बेचने जा रहा था। जगन्नाथ ने ठेला हटाने को लेकर दीपक से विवाद शुरू कर दिया। बहस बढ़ने पर दीपक ने गुस्से में आकर चाचा के चेहरे पर घूंसा मार दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि जगन्नाथ बेहोश हो गया।

घायल जगन्नाथ को तुरंत एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। लगभग 4-5 घंटे के इलाज के बाद उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से फरार चल रहे दीपक को लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *