Nephew accused of killing aunt arrested in Jalaun | जालौन में चाची की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार: दो लाख रुपये के विवाद में गला दबाकर की थी हत्या – Jalaun News

अनुज कौशिक | जालौन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जालौन में चाची की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार - Dainik Bhaskar

जालौन में चाची की हत्या का आरोपी भतीजा गिरफ्तार

जालौन में एक भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ माधौगढ़ राम सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को रेंढर थाना क्षेत्र के जुगराजपुरा गांव में संगीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। मृतका के पिता भगवान सिंह ने 20 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके भतीजे छोटू उर्फ आनंद पर लगाया।

पुलिस ने 21 अप्रैल को भगवंतपुरा के पास नहर के किनारे से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि चाची से बलकट के खेत से जुड़े दो लाख रुपये के लेन-देन और गाड़ी की किस्त को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने चाची का गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामले की गहराई से जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *