Negligence took the life of a driver in Pakur | पाकुड़ में लापरवाही ने ली चालक की जान: बीजीआर कंपनी के काटा गेट की घटना, हाईवा की चपेट में आने से हुई मौत – Pakur News


पाकुड़ में लापरवाही ने ली चालक की जान

अमडापाड़ा के बीजीआर कंपनी के काटा गेट पर एक चालक की लापरवाही से दूसरे चालक प्रदीप मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप मंडल अपने हाईवा को गेट पर खड़ा कर टोल गेट पर चलान लेने के लिए उतरा था। चलान लेने से पहले वह अपने हाईवा का सा

.

चालान का ही इंतजार कर रहा था चालक

बताया गया कि दूसरे हाईवा का चालक भी अपने वहां से उतरकर चालान लेने के लिए इंतजार कर रहा था तभी यह घटना घट गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस एवं कंपनी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना के बाद घंटों वाहनों का आवाजाही बंद रहा। कंपनी के आश्वासन पर चालकों ने वाहनों का आवागमन शुरू किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *