पाकुड़ में लापरवाही ने ली चालक की जान
अमडापाड़ा के बीजीआर कंपनी के काटा गेट पर एक चालक की लापरवाही से दूसरे चालक प्रदीप मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप मंडल अपने हाईवा को गेट पर खड़ा कर टोल गेट पर चलान लेने के लिए उतरा था। चलान लेने से पहले वह अपने हाईवा का सा
.
चालान का ही इंतजार कर रहा था चालक
बताया गया कि दूसरे हाईवा का चालक भी अपने वहां से उतरकर चालान लेने के लिए इंतजार कर रहा था तभी यह घटना घट गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस एवं कंपनी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना के बाद घंटों वाहनों का आवाजाही बंद रहा। कंपनी के आश्वासन पर चालकों ने वाहनों का आवागमन शुरू किया।