Negligence in Revenue Maha Abhiyan 3.0 | राजस्व महाअभियान 3.0 में लापरवाही: राजस्व मामले अटकाने वाले चार पटवारियों को हटाया – Bhopal News


राजस्व महाअभियान 3.0 सहित खसरे आधार से लिंक करने में लापरवाही और समय पर किसानों के पंजीयन न करने वाले पटवारियों पर कार्रवाई की गई है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने चार पटवारी को उनके हल्कों से हटाकर लूप लाइन का काम सौंपा है। वहीं बेहतर प्रदर्शन वाले

.

लांबाखेड़ा के पटवारी शिवचरण मालवीय को हटाकर कानूनगो शाखा में अटैच किया गया है। वहीं इसकी जिम्मेदारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी को सौंपी गई है। इसी के साथ योगेश राठौर को सिकंदराबाद के साथ ही पटवारी हल्का नंबर 61 यानी शाईस्ताखेड़ी का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह नरोन्हा सांकल के पटवारी अमित मिश्रा को हटाकर कानूनगो शाखा में रखा गया है। इनकी जगह नम्रता असाटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं नीलबड़ के पटवारी अमित राजोरिया को हटाकर बोरखेड़ी और बोरखेड़ी के पटवारी को हटाकर नीलबड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटवारी हल्का नंबर 67 कोडिया गांव के पटवारी विवेक राजपूत को बेरखेड़ी बाज्याफ्त के साथ अतिरिक्त प्रभार कोडिया का सौंपा गया है। रोहित यादव से बेरखेड़ी का चार्ज वापस ले लिया गया है। राजस्व मामलों के निराकरण पर प्रशासन का फोकस है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *