Neeraj Chopra Himani Mor Wedding Solan Suryavilas Luxury Resort Haryana Himachal News | नीरज चोपड़ा ने जंगल के बीच बने होटल को चुना: शिमला से 65KM दूर सूर्यविलास लग्जरी रिसॉर्ट, स्टाफ को गोपनीय रखने की हिदायत – Shimla News

हिमाचल के इस होटल में शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कुमारहट्टी के साथ लगते गांधीग्राम में बने एक लग्जरी रिजॉर्ट को शादी के लिए चुना। उन्होंने कुमारहट्टी-नाहन सड़क पर सूर्यविलास लग्जरी रिसॉर्ट में शादी रचाई है।

.

हालांकि सोशल मीडिया में शिमला में शादी की खबरें वायरल हो रही है। मगर, नीरज चोपड़ा और टेनिस प्लेयर हिमानी मोर शिमला से लगभग 65 किलोमीटर और चंडीगढ़ से लगभग 62 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांधीग्राम के साथ बने लग्जरी रिजॉर्ट में विवाह के बंधन में बंधे।

15 से 17 जनवरी के बीच विवाह की रस्में पूरी

होटल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि, 15 जनवरी को दोपहर के वक्त सभी मेहमान सूर्यविला होटल पहुंचे। होटल पहुंचते ही सभी मेहमानों और होटल स्टाफ के मोबाइल फोन वापस ले लिए गए। 17 जनवरी तक यहां शादी की रस्मे पूरी करने के बाद सभी के मोबाइल लौटाए गए।

CCTV भी टेप लगाकर बंद किए

सूचना के अनुसार, मोबाइल के अलावा होटल के सभी सीसीटीवी कैमरों पर भी टेप लगाई गई, ताकि शादी की रिकॉर्डिंग न हो और विवाह गोपनीय ढंग से संपन्न हो। होटल के स्टाफ के मोबाइल फोन भी वापस ले लिए गए और सभी को हिदायत दी गई कि शादी की भनक मीडिया में न लगने दी जाए।

सूर्यविलास, जिसमें नीरज चोपड़ा विवाह के बंधन में बंधे

सूर्यविलास, जिसमें नीरज चोपड़ा विवाह के बंधन में बंधे

बिना फोन के रहे मेहमान और होटल कर्मी

इस बीच 17 जनवरी तक यहां शादी की रस्में पूरी की गई। आज भी जब होटल कर्मियों से शादी को लेकर बात की गई तो इस मसले पर कोई भी कर्मचारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। इस तरह होटल कर्मचारी और शादी में आए मेहमान भी तीन दिन तक बिना फोन के रहे।

जंगल के बीचोबीच एकांत में बना होटल

बता दें कि सूर्यविलास रिजॉर्ट चीड़ के जंगल के बीचोबीच स्थित है और यह एकांत जगह में है। इस वजह से किसी को कानों कान नीरज की शादी की भनक नहीं लगी। नीरज चोपड़ा ने जब इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की तब लोगों को उनकी शादी के बारे में पता चला।

हिमाचल की ओलिंपिक एसोसिएशन को भी नहीं थी भनक

बताया जा रहा है कि स्टार खिलाड़ी की शादी में 40-50 खास मेहमान बुलाए गए थे। यहां तक कि हिमाचल की ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी इसकी भनक नहीं थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *