पुलिस वांटेड से मादक पदार्थ की खरीद-फरोेख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। बायतु पुलिस ने दो माह पहले घर पर दबिश देकर 22 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त कहां से लाया था इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मेघवालों की ढाणी वीरेंद्र नगर बायतु में अवैध डोडा-पोस्त की खेप मिल सकती है। इस पर बायतु पुलिस ने 17 सितंबर को मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र हनुमानराम के घर पर दबिश दी। लेकिन मोहनलाल पुलिस को देख कर मौके से भाग गया। घर की तलाशी लेने पर 22 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किए। वहीं पुलिस की टीमों ने आरोपी की तलाश की लेकिन उस समय भागने में सफल हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच गिड़ा थानाधिकारी देवाराम को को दी गई।
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया- पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीमों ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। तकनीकी और सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहनलाल उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। वांटेड को पुलिस ने 2 माह बाद गिरफ्तार किया। फिलहाल डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल हड़मानराम और डालुराम शामिल रहे।