NDA candidate Sanjay Sarawagi contesting from Darbhanga city | दरभंगा नगर से चुनावी मैदान में एनडीए प्रत्याशी संजय सरावगी: कल करेंगे नामांकन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे मुख्य अतिथि – Darbhanga News

.

दरभंगा में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए ने एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजय सरावगी पर भरोसा जताया है। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद मंगलवार को सरावगी ने दरभंगा नगर में पीसी आयोजित कर नामांकन कार्यक्रम की रूपरेखा और विकास एजेंडा साझा किया।

उन्होंने कहा कि कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर भाजपा और एनडीए के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति अपेक्षित है।

संजय सरावगी ने कहा कि मुझे लगातार छठी बार भाजपा और एनडीए नेतृत्व ने दरभंगा नगर से प्रत्याशी बनाया है, जिसके लिए मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।उन्होंने कहा कि “दरभंगा नगर की जनता ने हमेशा भाजपा पर भरोसा किया है। हम विकास की राजनीति में विश्वास करते हैं और इस चुनाव में भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों पर ही मतदान करेगी।”

उन्होंने दावा किया कि इस बार दरभंगा की 9 नहीं, बल्कि 10 की 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा।

प्रेस वार्ता करते मंत्री संजय सरावगी

प्रेस वार्ता करते मंत्री संजय सरावगी

2005 से पहले की स्थिति सबके सामने थी

संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा नगर के यातायात को जाम की समस्या दूर करने के लिए सरकार ने 1862 करोड़ रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसका काम शीघ्र शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दरभंगा ने पिछले 2 दशकों में बड़ी प्रगति की है। 2005 से पहले की स्थिति सबके सामने थी। आज दरभंगा में एम्स है, 3 केंद्रीय विद्यालय है, आईटी पार्क, तारामंडल, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं हैं। सरकार ने हर स्तर पर विकास सुनिश्चित किया है और आने वाले दिनों में शहर के हर कोने को नई योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

नामांकन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली

संजय सरावगी ने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे नामांकन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भाजपा के “विजय संकल्प” को सशक्त करें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी यादव सत्ता से बाहर हैं, इसलिए वे अव्यवहारिक वादों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार अब घोटालों और भ्रष्टाचार की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति चाहता है।

भाजपा के विधानसभा प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, महामंत्री संतोष पोद्दार, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता आरके दत्ता और विधानसभा संयोजक लक्ष्मण कांस्यकार ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दरभंगा शहर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *