पुणे41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर में NCP नेता के बेटे की कार और टेम्पो ट्रक दिख रहा है। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के दोनों किनारों पर जाकर रुक गई।
पुणे डिप्टी मेयर और NCP (शरद गुट) नेता बंडू गायकवाड़ के 25 साल के बेटे सौरभ गायकवाड़ ने अपनी एसयूवी से एक टेम्पो ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो ट्रक ड्राइवर और उसका साथी घायल है। सौरभ गायकवाड़ को भी चोटें आई हैं।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। पुलिस ने बताया कि पुणे में मंजरी-मुंडवा रोड पर मुर्गियों से भरा टेम्पो ट्रक गुजर रहा था। तभी NCP नेता के बेटे सौरभ गायकवाड़ की हाई स्पीड टाटा हैरियर रॉन्ड साइड से अचानक आई और टेम्पो ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखा कि सिंगल लेन रोड पर आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के दोनों किनारों पर जाकर रुक गई। काले रंग की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, कार की टक्कर से टेम्पो ट्रक में लदी कुछ मुर्गियां सड़क पर गिर गईं। हादसे में टेम्पो ट्रक का ड्राइवर, क्लीनर और सौरभ गायकवाड़, तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उस पर गलत साइड पर गाड़ी चलाने का आरोप है। अस्पताल में भर्ती रहने के कारण उसे अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सौरभ गायकवाड़ नशे में था। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुणे में दो महीने में कार एक्सीटेंड का तीसरा हाई-प्रोफाइल केस…
22 जून: NCP विधायक के भतीजे ने गलत दिशा में फॉर्च्यूनर चलाई, बाइक सवार की टक्कर से मौत
NCP विधायक का भतीजा गलत दिशा में फॉर्च्यूनर कार चला रहा था।
NCP विधायक (अजित पवार गुट) दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे मयूर ने 19 साल के बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा पुणे में पुणे-नासिक हाईवे पर एकलाहारे इलाके में हुआ। मयूर गलत दिशा में फॉर्च्यूनर चला रहा था। पुलिस ने मयूर मोहिते पाटिल के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार भी किया। पूरी खबर पढ़ें…
19 मई: 17 साल के नाबालिग ने पोर्श कार से सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को टक्कर मारी, युवक-युवती की मौत
हादसे के वक्त नशे में धुत नाबालिग आरोपी 200 KM/H की स्पीड से कार चला रहा था।
पुणे में एक बिल्डर के नाबालिग बेटे ने करीब 2.5 करोड़ की पोर्श कार से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को टक्कर मारी थी। हादसे में 24 साल के युवक-युवती की मौत हुई थी। घटना के समय आरोपी नशे में था और 200 KM/H की स्पीड से कार चला रहा था। हालांकि, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने घटना के 15 घंटे के भीतर आरोपी को ट्रैफिक नियमों पर निबंध लिखने सहित 7 मामूली शर्तों पर जमानत दे दी थी, जिसके कारण ये मामला काफी चर्चा में रहा। पूरी खबर पढ़ें…
मुंबई में शिवसेना-नेता के बेटे ने BMW से दंपती को टक्कर मारी, महिला की मौत
पुणे के पोर्श एक्सीडेंट केस की तरह मुंबई में इसी महीने ड्रिंक-एंड-ड्राइव का चर्चित मामले सामने आया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के नेता राजेश शाह के 24 साल के बेटे मिहिर शाह ने 7 जुलाई को अपनी BMW ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। आरोपी ने मौके से भागने के दौरान 45 साल की महिला को कार से 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के करीब 60 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ें…