एनसीबी टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी।
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) करनाल यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गुजरात से राजस्थान के रास्ते होकर हरियाणा
.
असंध रोड पर दबोचे गए तस्कर
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मनोज कुमार ने बताया कि करनाल एनसीबी यूनिट की एक विशेष पुलिस टीम असंध रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी कर रही थी। इस टीम का नेतृत्व एएसआई बलिंद्र सिंह कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो नशा तस्कर ट्रक के जरिए बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर आ रहे हैं और वे 152 डी से मोहाली की ओर भाग सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी और कुछ ही देर में ट्रक को रोककर जांच की गई।
ट्रक की तलाशी में मिला चूरा पोस्त
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ट्रक को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक के कैबिन में छिपाकर रखा गया 3 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक में सवार दोनों आरोपियों सुरेंद्र सिंह निवासी करतारपुर, जिला मोहाली और गुरमेल सिंह निवासी गांव खेरपुर, जिला मोहाली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत असंध थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
तस्करों के नेटवर्क की जांच शुरू, जल्द होंगे और गिरफ्तारियां
एनसीबी करनाल यूनिट के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से खरीदकर ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो सप्लायर और अन्य नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच करेगी।
पुलिस ने यह भी कहा है कि जल्द ही अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।