![]()
पलामू में माओवादियों ने हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह के गाड़ियों को जला दिया है। जलाए गए एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे। सड़क निर्माण के बाद रात में सड़ेया में वाहनों को खड़ा किया गया था। घ
.
विधायक कमलेश ने डीजीपी को दी थी काम बंद होने की जानकारी
विधायक कमलेश सिंह के भाई बीनू सिंह का कहना है कि माओवादियों की धमकी के बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दिसंबर में ही दी गई थी। फरवरी माह में एसपी को भी माओवादी गतिविधि के कारण काम बंद होने की सूचना दी गई थी। विधायक कमलेश सिंह ने डीजीपी को अपने क्षेत्र में माओवादियों द्वारा बंद कराए गए पांच काम का सूची दिया था। फिर भी सुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता नहीं रही।
देर रात पहुंचा माओवादी दस्ता
माओवादियों का दस्ता देर रात सड़ेया गांव पहुंचा और मुंशी को कब्जे में लेकर पिटाई किया। फिर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संवेदक बीनू सिंह का कहना है कि हरिहरगंज में पुल निर्माण में टीएसपीसी ने लेवी के लिए धमकी दिया है। जबकि डंडिला के इलाके में माओवादियों के तरफ से धमकी दी गई थी।
