2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि लोगों को लगता है कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार से नहीं आते हैं। उनकी शक्ल ही ऐसी है कि लोगों को लगता है कि वे गरीब हैं।
नवाज ने यह भी कहा कि उन्होंने वॉचमैन की नौकरी इसलिए नहीं की कि वे गरीब थे, बल्कि इसलिए की क्योंकि वे परिवार वालों से पैसे नहीं मांगना चाहते थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब तक करीब 60 फिल्मों में काम किया है।
घर से पैसे ना लेने पड़े, इसलिए वॉचमैन की नौकरी की
शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में नवाज ने वॉचमैन की नौकरी करने की असल वजह बताई। उन्होंने कहा- मैंने इसलिए वॉचमैन की क्योंकि मैं घर से पैसे नहीं लेना चाहता था। घर पर कभी पैसे की दिक्कत नहीं थी, बस मैं परिवार वालों से पैसे नहीं मांगना चाहता था। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मैं उन लोगों को बिना बताए अपने मन का काम कर रहा था।
माता-पिता मुझे हमेशा पैसे देने के लिए तैयार रहते थे। वे कहते थे- कुछ समस्या होगी, तो बिना झिझक पैसे मांग लेना।
हाल में नवाज की फिल्म ‘रौतू का राज’ ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 स्ट्रीम की गई है।
पैसे के लिए छोटी फिल्मों में करते हैं काम
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नवाज ने कहा था कि उन्हें छोटी फिल्मों में काम करना पसंद है, भले ही इसके बदले उन्हें कम पैसे मिले। उन्होंने कहा था- मैं छोटी फिल्में करता हूं क्योंकि मैं यहां यही करने आया हूं। हां, कभी-कभी मैं बड़ी फिल्में भी करता हूं, उनमें छोटी भूमिकाएं निभाता हूं। हालांकि ये भी पैसे के लिए ही करता हूं।