Nawanshahr Police Stopped Child Marriage News Update | नवांशहर पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह: परिजन बोले- लड़की पहले घर से हो गई थी गायब, 10 साल बड़े लड़के से हो रही थी शादी – Nawanshahr (Shaheed Bhagat Singh Nagar) News


पुलिस नाबालिग के घरवालों की काउंसलिंग कर रही है।

नवांशहर में पुलिस ने एक बाल विवाह को रुकवाया। क्राइम अगेंस्ट वुमेन एंड चाइल्ड विंग के डीएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक टीम गठित करके एक गांव में भेजकर नाबालिग लड़की के घर जाकर बाल विवाह को रुकवाया।

.

डीएसपी शाहबाज सिंह ने बताया कि उनको एक गुप्त सूचना मिली की एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र अभी 15 साल है। लड़की के परिवार वालों ने उस नाबालिग लड़की की शादी लुधियाना के गांव में 25 साल के नौजवान के साथ की, जिसकी शादी आज गांव के ही मंदिर में होनी थी। पुलिस ने वक्त रहते ही शादी को रुकवा दिया। जब टीम लड़की के घर पहुंची तो लड़की दुल्हन के लिबास में तैयार थी।

टीम और पुलिस ने लड़की के परिजन को काउंसलिंग की। 18 साल से पहले किसी भी लड़की की शादी नहीं हो सकती है। पुलिस ने दूल्हे के परिवार को गांव में बारात लेकर आने के लिए मना किया और वहां के पंचायत को भी कहा कि बारात लेकर ना पहुंचे। अगर लड़की अपने आपको अपने घर में महफूज रहना नहीं समझती है तो चाइल्ड केयर नारी निकेतन भेज दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि यह नौबत इसलिए आई क्योंकि लड़की पहले भी अपने घर से कहीं चली गई थी। जिसके बाद लड़की के माता-पिता अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे। इसलिए विवाह कर रहे थे। नाबालिग को बाल भलाई कमेटी के पास पेश किया जाएगा। अगर लड़के वाले भी यहां आ है तो उनकी भी काउंसिलिंग होगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह में पहले काउंसिलिंग करके समझाने का प्रावधान है उसके बाद भी नहीं माने तो मामला भी दर्ज किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *