Nawanshahr Ansaron Police Chowki blast update 3 arrested by Punjab police | Jalandhar | Nawanshahr | Punjab | पंजाब के थाने में हैंड-ग्रेनेड फेंकने वाले 3 गिरफ्तार: खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े तीनों आतंकी, जर्मनी-यूके से मिल रहे थे आदेश – Jalandhar News

आरोपियों से बरामद किए गए अवैध हथियार।

पंजाब में नवांशहर के थाना काठगढ़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी आंसरों में हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान युगप्रीत सिंह उर्फ युवी, जसकरण सिंह और

.

पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा की गई पोस्ट।

पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा की गई पोस्ट।

जर्मनी, यूके सहित अन्य देशों से मिल रहे थे निर्देश

खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) मॉड्यूल के सदस्य हैं। जिन्हें जर्मनी और यूके और अन्य देशों में स्थित हैंडलर नियंत्रित करते थे। उन्हीं से आदेश मिलने के बाद आरोपियों ने नवांशहर के काठगढ़ थाने में हमला किया था। पिछले छह महीनों में इस मॉड्यूल को 4.5 लाख रुपए की फंडिंग मिली है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ग्रेनेड 28 नवंबर को जालंधर के पास से आरोपियों को एक डेड लेटर बॉक्स से मिला था। जिसके बाद 2 दिसंबर को एसबीएस नगर की पुलिस चौकी पर उक्त ग्रेनेड को फेंका गया। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- तीनों आरोपियों को पुलिस जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। वहीं, हैंड ग्रेनेड की डिलिवरी देने वाले आरोपी की पहचान के लिए पंजाब पुलिस की अलग अलग टीमें काम कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *