नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के डोभरा पर मोहल्ले में एक सत्तू व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहतास जिले के रामचंद्र लाल के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर की रात की बताई जा रही है। बताया गया कि राहुल
.
घर में अकेले रहने का मौका पाकर राहुल ने यह कदम उठाया। शनिवार सुबह जब पड़ोसियों ने राहुल के कमरे से कोई गतिविधि नहीं देखी और दरवाजा बंद पाया, तो उन्हें शक हुआ। मोहल्ले के लोगों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो राहुल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
जांच में जुटी पुलिस
बुंदेलखंड थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। राहुल नवादा में किराए के मकान में रहकर सत्तू का व्यवसाय करता था। घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के भाई और भाभी वापस लौट रहे हैं। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।