Narnaund Jind youth Dead body found | नारनौंद में मिला जींद के युवक का शव: रात को निकला था पानी लेने के लिए, नहर की पटरी पर खड़ी मिली बाइक – Narnaund News

नारनौंद में मिला युवक का शव और बाइक।

हिसार जिले के नारनौंद उप मंडल के गांव मोहला में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर एक युवक का शव मिला है। नहर की पटरी से खेतों में जा रहे ग्रामीणों ने शव को पड़ा देखा तो इसकी सूचना गांव के सरपंच धरमबीर फौजी को दी। सरपंच ने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना पुलिस

.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब साढे़ तीन बजे मोहला निवासी काला खेतों में जा रहा था तो उसने देखा कि सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर एक बाइक खड़ी है और बाइक के पास ही एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। काला ने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच धर्मबीर फौजी को दी। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना बास थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच जुटाए साक्ष्य

बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पास में ही एक बाइक भी खड़ी थी। मृतक युवक की जेब में मोबाइल फोन मिला जिस पर मृतक की बुआ की लड़की की कॉल आ रही थी। पुलिस ने उससे पूछा तो मृतक युवक की पहचान जींद जिले के जुलाना के गांव खरैटी निवासी 20 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। बास थाना पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के पांव के अंगूठे व उंगली पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए।

मोहला गांव में मिला युवक का शव।

मोहला गांव में मिला युवक का शव।

किराना की दुकान पर करता था नौकरी

मृतक युवक जींद जिले के जुलाना के गांव खरैटी निवासी 20 वर्षीय अमन गांव के चांद की दुकान पर नौकरी करता था। सोमवार की रात करीब 9 बजे पीने का पानी लेने के लिए बाइक लेकर निकला था। देर रात तक नहीं लौटा तो चांद भी परिवार सहित सो गया था। लेकिन मंगलवार की दोपहर उसका मोहला गांव में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर पड़ा मिला। अमन का पिता सुभाष पशुओं के सींग लगाने का काम करता है। अमन गांव में चांद के घर पर ही रहता था और वह अविवाहित था। जिस कैनी में पानी लेकर जाना था वह भी बाइक के बैग में ही मिली है।

बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि, उन्हें मोहला गांव के सरपंच धर्मबीर के द्वारा सूचना दी गई थी कि सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *