Narnaul night carried out Anti-encroachment drive update | नारनौल में रात को चला अतिक्रमण हटाओ अभियान: टीम ने दुकानों का सामान किया जब्त, सुबह दुकानदारों ने किया विरोध – Narnaul News

नारनौल में रात में कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की टीम।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नगर परिषद द्वारा दुकानों के बाहर से रात के समय करीब 10 बजे अतिक्रमण हटाया। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे, तो उनको दुकानों के बाहर से सामान गायब दिखा। इस पर दुकानदारों ने नाराजगी जताई है। दुकानदारों का कहन

.

बाहर रखे तख्त और मेज उठाए

नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता दीपक गोयल व जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा रात को करीब 10 बजे शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसकी शुरुआत महावीर चौक से की गई। टीम महावीर चौक से आजाद चौक तक पहुंची। यहां बीच में जिन दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर तख्त व मेज रखकर अतिक्रमण किया हुआ था, उनको नगर परिषद की टीम द्वारा जब्त कर लिया।

आजाद चौक पहुंचने के बाद टीम किला रोड होते हुए नई अनाज मंडी भी पहुंची। अनाज मंडी और अग्रसेन चौक के आसपास भी दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर रखे गए सामान को नगर परिषद की टीम द्वारा जब्त कर लिया। जिसको ट्रैक्टर ट्राली में डालकर नगर परिषद की टीम अपने साथ ले आई।

टीम द्वारा रात के समय उठाया गया सामान।

टीम द्वारा रात के समय उठाया गया सामान।

दुकानदार बोले- बिना सूचना दिए आई टीम

वहीं दुकानदारों ने रोष जताते हुए कहा कि नगर परिषद की टीम बिना बताए आई। टीम इस प्रकार दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान उठाकर ले गई है। जिस प्रकार चोरी की जाती है। दुकानदार नितेश, दीपक, लाला, हरिराम, ओमप्रकाश और दयाराम आदि ने बताया कि वे दुकान के बाहर तख्त और अन्य सामान रात को वे रखकर गए थे, लेकिन सुबह आए तब सारा सामान गायब मिला। आसपास के अन्य दुकानदारों का भी सामान गायब था।

उन्हें एक बार तो ऐसा लगा, जैसे चोरी हो गई है, लेकिन बाद में पता चला कि नगर परिषद द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है।

पूर्व में कई बार दी चेतावनी : ईओ

वहीं दूसरी और नगर परिषद के बाहर भी कई दुकानदारों ने व्यापक मात्रा में अतिक्रमण किया हुआ है। जिसको नगर परिषद द्वारा नहीं हटाया गया। इस बारे में नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को पूर्व में कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने यह अभियान रात को चलाया।फोटो नगर परिषद द्वारा जब्त किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *