नारनौल में भास्कर रिपोर्टर से बात करते हुए सचिन अग्रवाल।
हरियाणा के नारनौल निवासी सचिन अग्रवाल ने कौन बनेगा करोड़पति में 2 राउंड पार कर लाखों रुपए की राशि जीती है। उनकी जीती राशि का खुलासा बुधवार को सोनी पर प्रसारित होने वाले शो में होगा। आज सचिन नारनौल पहुंचे। जहां पर अनेक संस्था के लोगों ने सचिन का स्वागत
.
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठना हर किसी का सपना होता है, और नारनौल के रहने वाले सचिन अग्रवाल ने यह सपना पूरा किया है। सचिन अग्रवाल, जो KBC के तीन एपिसोड (सोमवार से बुधवार) में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। सचिन ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में अपने अविस्मरणीय अनुभव साझा किए हैं।

नारनौल में सचिन को मुंह मीठा कराते परिजन।
अमिताभ बच्चन से मिलकर कैसा लगा? जब सचिन अग्रवाल से पूछा गया कि उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलकर कैसा लगा, तो उन्होंने कहा- सर वो सदी के महानायक हैं, और उनके साथ मिलकर एक उनका अलग ही ओरा था। वहां जाकर फील होता है कि यस, हमें आगे बढ़ने की एक सीख मिलती है उनको देखकर। हॉट सीट पर घबराहट हॉट सीट पर बैठने के बाद घबराहट या डर के सवाल पर सचिन ने बताया कि उन्हें सवालों को देखकर डर नहीं लगता, लेकिन शूटिंग के माहौल से थोड़ी घबराहट जरूर हुई। सचिन ने कहा क्वेश्चन को देखकर डर नहीं लगता, लेकिन वहां जो माहौल होता है न, उसको देखकर सभी को थोड़ा सा घबराहट हो जाती है।

नारनौल में सचिन अग्रवाल को बधाई देते प्राचार्य डॉ. पंकज गौड़ और पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा।
होता है बहुत ज्यादा साउंड
वहां पे इतना ज्यादा साउंड होता है, इतनी ज्यादा लाइटिंग होती है, ऑडियंस होती है और प्लस सदी के महानायक सामने बैठे हुए होते हैं। उसको देखकर थोड़ा सा ऐसा फील हो जाता है, लेकिन इस तरीके का फील नहीं हुआ कि एकदम ही अंदर से कुछ प्रॉब्लम होने लग गई। जो नॉर्मल होता है, वही हुआ। अमिताभ सर ने हाथ पकड़कर हॉट सीट पर बैठाया सचिन अग्रवाल ने बताया कि जब पहले एपिसोड के खत्म होने के बाद वह रोलओवर कंटेस्टेंट के रूप में अगले एपिसोड में लौटे, तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें विशेष सम्मान दिया। जब एक एपिसोड बीच में खत्म हो जाता है, तो जो कंटेस्टेंट हॉट सीट पे होता है उसको रोलओवर कंटेस्टेंट बोलते हैं। तो मैं रोलओवर कंटेस्टेंट था।

नारनौल के सचिन अग्रवाल
नेक्स्ट एपिसोड जब स्टार्ट हुआ, तो मैं बैकस्टेज से अमिताभ सर मेरा हाथ पकड़ के मुझे लेके आते हैं और हॉट सीट पे बैठाते हैं। और यह मोमेंट मेरे लिए हमेशा के लिए यादगार मोमेंट बन गया है।
आत्मविश्वास से किया प्रदर्शन नारनौल के सचिन अग्रवाल ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अपने ज्ञान और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, और सदी के महानायक के साथ बिताए ये क्षण उनके लिए एक अमूल्य अनुभव बन गए।
