होटल मैनेजर प्रदीप के साथ मारपीट करते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद।
महेंद्रगढ़ के नारनौल में होटल मैनेजर और मालिक के साथ 7 से 8 युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपियों ने दूसरे दिन होटल के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की है।
.
पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के झुंझुनू निवासी अंकित ने बताया कि उनका नेताजी सुभाष पार्क के पास होटल है। बीती रात को करीब 8 से 9 बजे वह तथा होटल का मैनेजर प्रदीप उर्फ संजय व उसका भाई प्रदीप होटल पर थे। मैनेजर प्रदीप रीसैप्शन पर बैठा हुआ था।
लाठी-डंडों से किए वार
इसी दौरान तीन युवक होटल के अंदर आए। इनमें एक युवक वापस गया और फिर अपने साथ 7 से 8 युवकों को लेकर आया। जिन्होंने अपने हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए थे। इसके अलावा धारदार लोहे का फरसा ले रखा था। सभी मैनेजर को गली में लेकर गए और वहां पर पीटना शुरू कर दिया।

होटल मैनेजर प्रदीप के साथ मारपीट करते हुए।
झगड़े की आवाज सुनकर जब वह और उनका भाई बाहर आए, तब उस समय गांव गहली निवासी पवन मैनेजर के साथ मारपीट कर रहा था। वहीं अन्य बदमाश डंडे से उसको मार रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने कैंपर गाड़ी और बाइक में तोड़फोड़ की। इसके बाद दूसरे दिन आकर दोबारा से वाहनों में तोड़फोड़ की है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना में मैनेजर प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जयपुर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर एक नामजद सहित आठ अन्य युवाओं पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।