Narnaul Four children drowned canal | नारनौल में चार बच्चे नहर में डूबे: दो बच्चों को पानी से बाहर निकाला, 2 की तलाश जारी, गोताखोर मौके पर – Narnaul News


मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण।

नारनौल के गांव डेरोली जाट में शनिवार की देर शाम चार बच्चे नहर में डूब गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया है, जबकि दो बच्चे पानी में बह गए।

.

जानकारी के अनुसार, गांव डेरोली जाट के कुछ बच्चे शनिवार की शाम नहर में नहाने के लिए गए थे। तीन बच्चों के कपडे़ और चप्पल नहर किनारे रखे पाए गए। बच्चों के नहर में गायब होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस ने फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद देर रात दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया। जबकि 2 बच्चों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया।

थाना सदर, महेंद्रगढ़ के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया है दो बच्चे पानी में बह गए हैं। नहर के पानी की सप्लाई बंद करवाई गई है। गोताखोर मौके पर है तलाश की जा रही है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *