हरियाणा के नारनौल में गर्ल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। छात्रा घर से कॉलेज गई थी, इसके बाद वापस घर नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
.
नारनौल के मोहल्ला कैलाश नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी गर्ल कॉलेज में पढ़ती है। गत दिवस सुबह वह कॉलेज जाने का नाम लेकर घर से निकली थी, लेकिन कॉलेज से वह शाम तक वापस घर पर नहीं आई। वह वापस घर नहीं आई तो उन्होंने उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियों से भी पता किया, लेकिन उनसे भी कोई बात पता नहीं चल पाया।
व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की तलाश आस पड़ोस और रिश्तेदारियों में भी की, लेकिन वह कहीं पर नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिवार को बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।