Narnaul 3 miscreants Robbery liquor shop | नारनौल में शराब के ठेके पर लूट: लाठी-डंडा लेकर पहुंचे 3 बदमाश, कर्मचारी को धमका कर छीने पैसे – Narnaul News


नारनौल में एक शराब के ठेके को बदमाशों ने लूट लिया। नांगल चौधरी क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित गांव भेटंडी में शराब का ठेका है, जहां शुक्रवार को देर शाम 3 बदमाश पहुंचे और ठेका कर्मचारी को डरा कर 20 हजार रुपए नगदी लूट लिये। घटना की सूचना पाकर

.

राजस्थान की सीमा पर नांगल चौधरी के गांव भेटंडी में शुक्रवार शाम को करीब 6:00 बजे बाइक सवार तीन बदमाश युवाओं ने लाठी डंडों से ठेके के करिंदों को धमका कर एसएस वाइन नामक ठेके पर 20 हजार रुपए की लूट कर ली।

लूट करने के बाद तीनों स्प्लेंडर बाइक पर बैठकर राजस्थान की ओर भाग गए। इसके बाद ठेके के कारिंदे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही नांगल चौधरी बॉर्डर पर नाकाबंदी भी की गई।

बॉर्डर पर 2 दिन में लूट की यह दूसरी घटना

2 दिन के अंदर नांगल चौधरी क्षेत्र के बॉर्डर पर यह लूट की दूसरी घटना है। पिछलने दिन बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं आज शुक्रवार शाम को शराब के ठेके पर लूट हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *