बड़वानी में मानसून की सक्रियता से गुरुवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान शहर की खराब सड़कों पर जलभराव हो गया। जिले में बीते 24 घंटे में औसत 33.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसमें सेंधवा में सर्वाधिक 14.3
.
छोटी कसरावद में फिल्टर प्लांट तक पहुंचा बैकवॉटर
नर्मदा नदी के बैकवॉटर में पिछले 24 घंटों में 0.30 मीटर की कमी आई है। एनवीडीए बुलेटिन के मुताबिक बैकवॉटर का स्तर 116.68 मीटर दर्ज किया गया। मंगलवार को यह स्तर 117.00 मीटर था। बैकवॉटर कम होने से राजघाट में नया घाट पूरी तरह खुल गया है। छोटी कसरावद में फिल्टर प्लांट तक बैकवॉटर पहुंच गया है।
पिछले 10 दिनों में 11 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान
मौसम में आए बदलाव से पिछले 10 दिनों में दिन का तापमान 11 डिग्री तक गिर गया है। कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई के मुताबिक, आज गुरुवार का अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम 13.4 डिग्री रहा। 22 जून को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

नर्मदा नदी का बैकवॉटर कम होने से राजघाट में नया घाट पूरी तरह खुल गया है।
मौसम विशेषज्ञ रवींद्र सिकरवार ने बताया कि जुलाई के पहले हफ्ते से मानसून और सक्रिय होने की संभावना है। लगातार बारिश से तटीय क्षेत्रों में कीचड़ जमा हो रहा है। साथ ही हरियाली की चादर बिछने से प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ गया है।
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
जल जमाव से मच्छरों की संख्या बढ़ी है। मौसम में बदलाव से बुखार, सिरदर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी है। वातावरण में नमी बढ़ने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, जिससे कूलर-पंखों का इस्तेमाल कम हुआ है।
अधूरे निर्माण से लोगों का आवागमन मुश्किल
नार्थ एवेन्यु के सामने से अंजड़ नाका और वैकल्पिक मार्ग कच्चा होने से कीचड़ जमा हो रहा हैं। इससे हर दिन बाइक सवारों के फिसलने और संतुलन बिगड़ने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। तेज बारिश के दौरान सड़क के अधूरे हिस्से में तेज बहाव से पानी बहता हैं, जिससे राहगीरों को भी परेशानी आ रही हैं।

सड़क पर गड्ढों से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।