- Hindi News
- Business
- Namita Thapar Slams Sridhar Vembu For ‘Marry & Have Kids In 20s’ Advice
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमिता बोलीं- 57% महिलाओं को एनीमिया है और महिलाओं की वर्कफोर्स में हिस्सेदारी 20% से कम है।
शार्क टैंक इंडिया की जज और एमक्योर फार्मा की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबू की 20s (20-29 साल) में शादी और बच्चे करने वाले सलाह पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस ‘ड्यूटी’ को निभाने में सबसे ज्यादा परेशान होती हैं।
उन्होंने इसे इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम के सुझाव से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे लीडर्स को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए। असल मुद्दों जैसे महिलाओं की हेल्थ और जॉब में हिस्सेदारी पर ध्यान दें, न कि निजी जिंदगी पर ज्ञान दें। नमिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐसी बातों से महिलाओं पर ज्यादा बोझ पड़ता है
नमिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने श्रीधर वेंबू की सलाह को पुरानी और महिलाओं के लिए नुकसानदेह बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें महिलाओं पर सबसे ज्यादा दबाव डालती हैं।
क्योंकि पीरियड, प्रेग्नेंसी, बच्चे पालना और मेनोपॉज जैसे मुश्किलों का सामना उन्हें ही करना पड़ता है। नमिता ने कहा कि लीडर्स को अपनी आवाज जिम्मेदारी से इस्तेमाल करनी चाहिए।
नमिता बोलीं- नंबर का शौक है तो नंबर पर बोलो
नमिता ने कहा कि आपको नंबरों का शौक है तो असल आंकड़ों पर बोलें। जैसे- 57% महिलाओं को एनीमिया है और महिलाओं की वर्कफोर्स में हिस्सेदारी 20% से कम है। ये आंकड़े सालों से नहीं सुधरे हैं। इसलिए, प्रभावशाली लीडर को अपनी आवाज जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर असल मुद्दों पर बोलना चाहिए।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, IIT हैदराबाद के एक इवेंट में एक्टर राम चरण की पत्नी और उद्योगपति उपासना कामिनी कोनिडेला ने कहा था, ‘महिलाओं के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स सेव करना। इससे आप अपनी मर्जी से शादी कर सकती हो। बच्चे कब पैदा करने हैं, वो तय कर सकती हो। जब आप फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो जाओ।’
उन्होंने अपनी जिंदगी का उदाहरण दिया कि आज वो खुद अपने पैरों पर खड़ी हैं, कमाई खुद करती हैं और इस सिक्योरिटी ने उन्हें बोल्ड डिसीजन लेने की हिम्मत दी। उपासना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उनका पहला बच्चा क्लिन कारा 2023 में पैदा हुआ था।
उपासना से असहमति जताते हुए श्रीधर वेंबू ने X पोस्ट में लिखा कि शादी-बच्चे टालना ठीक नहीं।

—————————–
ये खबर भी पढ़ें…
1. सेहतनामा- महिलाओं में बढ़ रहा ‘एग फ्रीजिंग’ का ट्रेंड: 5 साल तक सुरक्षित रहते एग्स, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

एक महिला के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखना आसान बात नहीं है। यह और भी कठिन तब हो जाता है, जब बात आती है मां बनने की।
2. अब 30 साल उम्र वाली लड़कियों में एग फ्रीजिंग ट्रेंड: भोपाल में हर माह 60 महिलाएं पहुंच रहीं सेंटर; वजह- बेहतर करियर और देर से शादी की चाह

भोपाल में हाल ही में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। हर महीने लगभग 60 महिलाएं अपने एग माइनस 200 डिग्री सेंटीग्रेड पर फ्रीज कराने टेस्ट ट्यूब सेंटर पहुंच रही हैं।
अब नमिता थापर को जानें…
लग्जरी लाइफ- नमिता थापर के पास 50 करोड़ का घर:3 लग्जरी कार, 2 लाख की सैंडल; 600 करोड़ नेटवर्थ

शार्क टैंक की जज नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके पिता ने यह बिजनेस शुरू किया था।
हालिया इंटरव्यू में नमिता ने कहा कि जल्द ही एमक्योर फार्मा डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर (डी2सी) सर्विस लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद आम लोग कंपनी के प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। अब तक उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स सिर्फ डॉक्टर ही खरीद सकते थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
