Namibia-Zimbabwe qualify for T20 World Cup African qualifiers | जिम्बाब्वे ने 4 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप में जगह बनाई: अफ्रीकन रीजन से नामीबिया भी क्वालिफाई; अगले साल भारत और श्रीलंका में ICC टूर्नामेंट

हरारे5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नामीबिया ने लगातार चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। टीम ने 2021 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला था। - Dainik Bhaskar

नामीबिया ने लगातार चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। टीम ने 2021 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला था।

नामीबिया और जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अफ्रीकन क्वालिफायर में नामीबिया ने तंजानिया को हराया, वहीं जिम्बाब्वे ने केन्या को हराकर ICC टूर्नामेंट में जगह बनाई। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।

नामीबिया ने लगातार चौथे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे 4 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएगी। पिछली बार यूगांडा से हारने के कारण टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।

नामीबिया 63 रन से जीती जिम्बाब्वे के हरारे में 26 सितंबर से अफ्रीकन रीजरन की टीमों के बीच क्वालिफायर टूर्नामेंट खेला जा रहा है। गुरुवार को नामीबिया और तंजानिया में पहला सेमीफाइनल खेला गया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए।

टीम से कप्तान जेरार्ड एरासमस ने 55 और रुबेन ट्रम्पलमैन ने 61 रन की पारी खेली। 175 रन के बड़े टारगेट के सामने तंजानिया की टीम 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाई। टीम से अभिक पटवा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। नामीबिया के लिए जेजे स्मिट और बेन शिकोंगो ने 3-3 विकेट लिए।

नामीबिया से रुबेन ट्रम्पलमैन ने 61 रन बनाए।

नामीबिया से रुबेन ट्रम्पलमैन ने 61 रन बनाए।

जिम्बाब्वे ने केन्या को हराया क्वालिफायर का दूसरा सेमीफाइनल केन्या और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए केन्या ने 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। रकेप पटेल ने 47 गेंद पर 65 रन बनाए, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। जिम्बाब्वे से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए।

123 रन का टारगेट का जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम से ब्रायन बेनेट ने 51 और तादिवनासे मरुमानी ने 39 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची और वर्ल्ड कप में एंट्री भी कर ली। 4 अक्टूबर को नामीबिया और जिम्बाब्वे में क्वालिफायर फाइनल होगा। इससे वर्ल्ड कप में टीमों के ग्रुप तय होंगे।

जिम्बाब्वे की टीम पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सकी थी। टीम ने 2022 में पाकिस्तान को हराया था, अब 4 साल बाद उन्हें फिर टूर्नामेंट में एंट्री मिली।

जिम्बाब्वे की टीम पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सकी थी। टीम ने 2022 में पाकिस्तान को हराया था, अब 4 साल बाद उन्हें फिर टूर्नामेंट में एंट्री मिली।

20 टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबानी के कारण भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय करने के कारण क्वालिफाई कर लिया। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई।

अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा ने जगह बना ली। वहीं यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड को एंट्री मिल गई। पिछली बार हिस्सा रही स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी। अब अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई कर लिया। बची हुई 3 टीमें एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से एंट्री करेंगी। 17 अक्टूबर तक इनके क्वालिफिकेशन भी खत्म हो जाएंगे।

अफ्रीकन रीजन का टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा।

अफ्रीकन रीजन का टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा।

भारत डिफेंडिंग चैंपियन ICC का टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तब पाकिस्तान को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता था। 2010 से टूर्नामेंट हर 2 साल में आयोजित किया जा रहा है। 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 खिताब जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है। टॉप टीमों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका अब तक टाइटल नहीं जीत सकीं।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *