Named accused in kidnapping case of minor arrested | नाबालिग के अपहरण मामले में नामजद आरोपी धराया: किशनगंज की पोठिया पुलिस ने लड़की को युवक के घर से किया बरामद, मां ने की थी शिकायत – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज के पोठिया कॉलोनी से एक नाबालिग युवती के अपहरण मामले में नामजद युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला पोठिया थाना कांड संख्या 92/24 से जुड़ा हुआ है।

.

यहां पोठिया कॉलोनी निवासी अपहृत की मां की ओर से पोठिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए घियागांव निवासी अनारूल उर्फ छोटन को आरोपी बनाया गया था। इसमें इन्होंने कहा था कि जब वह घर पर नहीं थी, तब उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

साथ ही 70 हजार रुपए, जो बैंक से लोन सहित मजदूरी का पैसा रखा हुआ था, वह भी लेकर भाग गए। इसके अलावा उनका मोबाइल भी चोरी कर ली। इस दौरान जब मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उक्त युवक की ओर से फोन उठाते हुए उसे तरह-तरह की धमकी दी गई।

मामले को लेकर पोठिया पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए काफी तत्परता दिखाई और अपहृत को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि अपहृत को युवक के घर से बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार संध्या को जेल भेज दिया गया है। साथ ही नाबालिग का बयान न्यायालय में दर्ज कराने को लेकर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *