नालंदा34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बोट बहिष्कार का ग्रामीणों ने लिया निर्णय।
नालंदा के बेन प्रखंड के खैरा ग्रामवासियों ने अपने गांव के द्वार पर पंचायत सरकार भवन को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेते हुए एक बैनर लगा दिया है।खैरा गांव के रहने वाले निवासी संजय कुमार ने बताया कि मतदान लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया जाता है। हम लोगों के साथ लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इसलिए हम ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। नियम के अनुकूल पंचायत भवन, पूरे पंचायत का सबसे बड़ा गांव खैरा है। नियमावली के अनुसार यहां पंचायत सरकार भवन बनना चाहिए। नियमावली संविधान का एक अंश है और उसका उल्लंघन करते हुए 20 से 25 घर के एक टोला में पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि संविधान का उल्लंघन हो रहा है तो क्यों नहीं नियमावली को जला दिया जाए।

गांव में लगाया गया है बैनर
निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग