Nalagarh scrap dealer Bullets fired | नालागढ़ में स्क्रैप डीलर पर चलाई गोलियां: बुलेट प्रूफ गाड़ी होने से बची जान, पांच राउंड फायर कर भागा युवक – Nalagarh News

नालागढ़ में कारोबारी पर फायरिंग के बाद जांच करती पुलिस।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन पर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस बार शातिरों का निशाना एक स्क्रैप डीलर बना। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी, क्योंकि उनकी पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी।

.

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मलपुर निवासी राम किशन अपने काम से खेड़ा से राजपुरा की ओर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में जा रहा था। इसी रास्ते पर जब वह थोड़ी आगे खेड़ा पहुंचा तो एक नकाबपोश पहले से घात लगाकर बैठा था। उसने उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसके बाद जब वह नहीं रूके तो उसने ताबड़तोड़ एक के बाद एक पांच राउंड फायर उन पर कर दिए।

गनीमत रही कि उनकी गाड़ी नंबर पूरी तरह बुलेट प्रूफ थी और पांचों गोलियां गाड़ी की बांई खिड़की की पर लगी, लेकिन राम किशन ने गाड़ी को बिना रोके वह आगे बढ़ते रहे। इसके बाद आरोपित साथ की झाड़ियों से होकर पास के खेतों से भागकर दूर निकल गया। बताया जाता है कि स्क्रैप के लेनदेन के मामले को लेकर यह सारा घटनाक्रम घटित हुआ है।

मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस

मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस

बद्दी बटोरीवाला में करते हैं स्क्रैप का काम

राम किशन लंबे समय से दून विधानसभा के बद्​दी बरोटीवाला में कबाड़ का काम करते हैं। इस दौरान इस धंधे में स्पर्धा के चलते और राजनीतिक दबाव के चलते यह काम अपने पक्ष में लेने की होड़ रहती है। आरोपी ने इतनी समझदारी बरती की उसने हादसे के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं किया और वह पैदल आया और अपने काम को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गया।

एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है और तुरंत एसएफएल की टीम को मौक़े पर भेजा गया है जो कि जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *