Nalagarh FIR Against Women Opposing Liquor Shop News Update | नालागढ़ में शराब ठेके का विरोध पर महिलाओं पर FIR: जयराम ठाकुर बोले- स्कूल-कॉलेज बंद कर ठेके खोल रही सुक्खू सरकार – Mandi (Himachal Pradesh) News


हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में शराब के ठेके का विरोध करने वाली महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी से जारी बयान में कहा कि गांव की मातृशक्ति ने शराब के ठेके का विरोध कर पंचायत के बाहर इसे स्थानांतरित करने का अनुरोध किय

.

सरकार ने इस विरोध को गंभीरता से लेते हुए 30-35 महिलाओं समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। जयराम ठाकुर ने सरकार के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि काला अंब में एक अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, जहां से करीब 3.95 लाख अंग्रेजी शराब के ब्रांड लेवल, हजारों खाली बोतलें और शराब निर्माण का सामान बरामद हुआ।

लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने अवैध शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई रोकने में हस्तक्षेप किया। उन्होंने सुक्खू सरकार पर स्कूल-कॉलेज और अस्पताल बंद करने के साथ शराब ठेके खोलने के बहाने खोजने का आरोप लगाया।

इसी बयान में जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, देश में अत्यधिक गरीबी की दर 2014 के 27.1% से घटकर 5.3% हो गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *