Naina Chautala Jind rally remarks Birendra Singh updatre | जींद में नैना चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर कसा तंज: बोली- पहले कांग्रेस में माल खाया फिर भाजपा में, अब फिर से डाली बदल ली – Uchana News

चुनावी प्रचार के दौरान महिलाओं से मिलती बाढड़ा से पूर्व विधायक नैना चौटाला

हरियाणा के जींद जिला में विधानसभा चुनाव को लेकर नैना चौटाला चुनावी प्रचार करने पहुंची। उचाना से जजपा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के समर्थन में उनकी मां नैना चौटाला ने रैली की। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा सहित इनेलो प

.

बीरेंद्र सिंह द्वारा दुष्यंत चौटाला पर उचाना में विकास नहीं करवाने के आरोपों पर नैना चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह से पूछती हूं कि उन्होंने उचाना में क्या-क्या करवाया है। 10 साल कांग्रेस का राज रहा है। सिर्फ माल खाया फिर डाली बदल ली फिर माला खाया बीजेपी के साथ लग कर फिर डाली बदल ली। आज फिर कांग्रेस में आ गए हैं। ये तो वो तोता बन गए है जहां पके फल वहां तोता पहुंच गया।

नैना चौटाला की सभा में पहुंची महिलाएं

नैना चौटाला की सभा में पहुंची महिलाएं

नैना बोली- जनता हमारे साथ अभय सिंह चौटाला के किंग मेकर की भूमिका निभाने के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा कि वो जनता जनार्दन का फैसला होगा। कहने को तो मैं कह दूं कि मैं नैना चौटाला प्रधानमंत्री बनूंगी, तो क्या मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगी। जनता जनार्दन बनाने वाली होती है, अगर गांव की जनता ना चाहें तो हम गांव में के सरपंच भी नहीं बन सकते, पूरी जनता का फैसला होता है।

भाजपा के साथ रहने का विधानसभा चुनाव में नुकसान को लेकर पूछे गए सवाल पर नैना चौटाला ने कहा कि हम बीजेपी के साथ है ही नहीं। लोकसभा में उठा लिया। मगर एक गुनाह की एक सजा होती है, लोगों ने दिल खोकर हमें जो सजा देनी थी वो दे दी। आज जनता दिल खोलकर हमारे साथ खड़ी है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा 21 हजार चुनरी चौपाल इसलिए शुरू की थी कि 2014 में राजनीति में आई थी तो हरी चुनरी चौपाल की शुरुआत की। आज महिलाएं मंच पर नजर आई। दुष्यंत ने महिलाओं को 50 प्रतिशत की महिलाओं की भागीदारी पंचायतों में देने का काम किया। जितनी महिलाएं पंचायत प्रतिनिधि बनी उनको स्कूटी बांटने का काम किया। दुष्यंत चौटाला के हाथ जब सत्ता की चाबी होगी तो जितनी भी भर्ती होगी उनमें 50 प्रतिशत की भागीदारी बेटियों को दिलाने का काम करूंगी। साथ ही 21 हजार रुपए प्रति माह आंगनवाड़ी वर्कर को देने का काम करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *