मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मामले का खुलासा किया।
.
जानकारी के अनुसार फरियादी उपेंद्र कुमार जायसवाल ने 26 जून को नईगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उसकी माड़ौ तिराहे स्थित घर में किराना दुकान है। वह 25 जून को अपने परिजनाें के साथ खाना खाकर सो गया था। इसके बाद जब सुबह 3:30 बजे उठा तो दुकान का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आराेपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद आरोपी आशीष पिता दिनेश द्विवेदी (22) और हर्षित पिता मिथिला प्रसाद द्विवेदी (19) को गिरफ्तार कर किराना सामान, 10 हजार रुपए नकदी बरामद की।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि आरोपी आशीष द्विवेदी लूट के अपराध में पूर्व में भी मऊगंज थाने में पकड़ा जा चुका है। वहीं दूसरा आरोपी चोरी और मारपीट के अपराध में शाहपुर थाने में पकड़ा जा चुका है।
इस कार्रवाई में मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या, थाना प्रभारी एसके द्विवेदी और पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।