अजीत कुमार | म्योरपुर(सोनभद्र), सोनभद्र2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक की फाइल फोटो।
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में हुए एक हादसे में सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के बराईडाड़ टोला निवासी एक युवक की मौत हो गई। यह घटना एक पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से हुई, जिसमें कुल चार मजदूरों की जान चली गई।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय बबलू गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता के रूप में हुई है। बबलू बीते 22 सितंबर को मजदूरी करने सक्ती जिले के डभरा स्थित एक पावर प्लांट गए थे।
जानकारी के अनुसार, काम के दौरान बबलू अन्य मजदूरों के साथ 40 मीटर की ऊंचाई पर लिफ्ट में सवार थे। तभी अचानक लिफ्ट नीचे गिर गई, जिससे बबलू गुप्ता और तीन अन्य मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। परिजन बुधवार देर शाम निजी वाहन से रायगढ़ पहुंचे, जहां मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक बबलू गुप्ता के तीन छोटे बच्चे हैं। इस घटना से परिवार पर गहरा दुख आया है।