Myntra Ajio Boycott Turkey; Trade Tourism | India Pakistan War | अजियो-मिंत्रा ने तुर्किये ब्रांड्स बेचना बंद किया: टूरिज्म और बिजनेस भी बंद, पाकिस्तान का समर्थन करने पर तुर्किये का देशभर में बॉयकॉट

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में तुर्किये का बॉयकॉट लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रैवल एजेंसियों और व्यापारी संगठनों के बाद देश के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा और रिलायंस की स्वामित्व वाली Ajio ने भी तुर्किये का प्रोडक्ट बेचना बंद कर दिया है।

इन प्लेटफॉर्म्स पर ये ब्रांड अब आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। फ्लिपकार्ट सब-ब्रांड मिंत्रा ने सभी तुर्किये ब्रांड्स की बिक्री को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसमें अलीबाबा की स्वामित्व वाली ट्रेंडयोल भी शामिल है। यह वुमन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला इंटरनेशनल वेस्टर्न वियर लेबल है।

इसी तरह, रिलायंस ने कोटन, एलसी वाइकिकी और मावी सहित सभी तुर्किये कपड़ा ब्रांड अपने पोर्टफोलियो से हटा दिए हैं। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने साथी नागरिकों के साथ एकजुटता में यह फैसला कर रहे हैं। हमने तुर्किये में अपना ऑफिस भी बंद कर दिया है।’

CAIT ने तय किया है कि वे तुर्किये से कोई व्यापार नहीं करेंगे। CAIT भारत का एक प्रमुख व्यापार संगठन है, जो पूरे भारत में 9 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों और छोटे बिजनेस का प्रतिनिधित्व करता है। CAIT को देश के 40,000 से ज्यादा ट्रेड एसोसिएशन का समर्थन है।

CAIT ने तय किया है कि वे तुर्किये से कोई व्यापार नहीं करेंगे। CAIT भारत का एक प्रमुख व्यापार संगठन है, जो पूरे भारत में 9 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों और छोटे बिजनेस का प्रतिनिधित्व करता है। CAIT को देश के 40,000 से ज्यादा ट्रेड एसोसिएशन का समर्थन है।

टूरिज्म-ट्रेड: हर मोर्चे पर तुर्किये का बॉयकॉट

  • भारत के ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म जैसे कि ईजमाईट्रिप और इक्सिगो ने सुरक्षा जोखिम और राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है।
  • भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्किये के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ अपने समझौते को निलंबित कर दिया। AMU ने भी सभी शैक्षिक संबंध खत्म कर लिए हैं।
  • पुणे के व्यापारियों ने तुर्किये से सेब नहीं लेने का फैसला किया है। वे हिमाचल, उत्तराखंड, ईरान और अन्य क्षेत्रों से सेब खरीद रहे हैं। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने सरकार अपील की है कि तुर्किये से मार्बल का आयात रोका जाए। कानपुर के व्यापारियों ने 80% ऑर्डर कैंसिल कर दिया है। जयपुर के कारोबारियों ने करोड़ों के ऑर्डर रोक दिया है।
  • अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज के लिए तुर्किए की फर्म सेलेबी के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है।

ट्रैवेल कंपनियां एडवाइजरी जारी कर चुकीं

इससे पहले कई ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। ईजमाईट्रिप ने कहा कि तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा करने से बचें या तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो। क्योंकि दोनों देशों ने पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तान का सपोर्ट किया है।

ईजमाईट्रिप के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट निशांत पिट्टी ने पिछले हफ्ते एक X पोस्ट में लिखा था, हम दुश्मन को मजबूत नहीं करेंगे…

QuoteImage

ट्रैवल एक मजबूत टूल है, इसका उपयोग उन लोगों को मजबूत बनाने के लिए न करें जो हमारे साथ खड़े नहीं हैं। पिछले साल 287,000 भारतीयों ने तुर्किये की यात्रा की और 243,000 लोग अजरबैजान गए। इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में टूरिज्म का बड़ा योगदान है। टूरिज्म तुर्किये की GDPमें 12% का योगदान करता है 10% लोगों को रोजगार देता है। जबकि, अजरबैजान की GDP में इसका योगदान 7.6% है और यह 10% रोजगार देता है। जब ये देश खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, तो क्या हमें उनके पर्यटन और उनकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना चाहिए? विदेश में खर्च किया गया हर एक रुपया एक वोट है। आइए इसे वहां खर्च करें जहां हमारे मूल्यों का सम्मान हो।

QuoteImage

ईजमाईट्रिप के प्रेसिडेंट निशांत पिट्टी।

ईजमाईट्रिप के प्रेसिडेंट निशांत पिट्टी।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

तुर्किये के खिलाफ भारत में बॉयकॉट अभियान तेज: सेब-मार्बल पर रोक, ट्रैवल कंपनियों ने यात्रा बुकिंग बंद की; दोनों देशों पर क्या और कितना असर

पाकिस्तान को सपोर्ट करने के कारण तुर्किये का भारत में बॉयकॉट हो रहा है। न केवल ट्रैवल कैंसिलेशन बढ़े हैं, बल्कि सेब और मार्बल सहित तुर्किये से इंपोर्ट किए जाने वाले हर सामान का बॉयकॉट किया जा रहा है।

16 मई को कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT ) ने तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापार खत्म करने की घोषणा की। दिल्ली में हुई मीटिंग में देश के 24 राज्यों से बिजनेस लीडर्स ने भाग लिया। CAIT ने गुरुवार को कहा था कि जो देश भारत के खिलाफ हैं उसके साथ व्यापार करने का कोई सवाल ही नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

तुर्किए की फर्म से अडाणी ने पार्टनरशिप खत्म की: मुंबई-अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सर्विसेज देती है सेलेबी एविएशन, तुर्किए ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था

अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज के लिए तुर्किए की फर्म सेलेबी के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है।

भारत के सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (BCAS) के एक नोटिफिकेशन के बाद ये पार्टनरशिप खत्म की गई है। 15 मई को BCAS ने सेलेबी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस कैंसिल कर दिया था। ऐसे में सेलेबी को तुरंत सभी ग्राउंड हैंडलिंग फैसिलिटीज अडाणी को ट्रांसफर करनी होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *