muzaffarpur junction is crowded with bpsc aspirants | BPSC परीक्षार्थियों से भरा मुजफ्फरपुर जंक्शन: ट्रेनों में रही भारी भीड़, RPF और GRP ने की माइकिंग; गेट पर लटक छात्रों ने किया ट्रैवल – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर में बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होते ही जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही परीक्षार्थी पटरी के उस पार और प्लेटफॉर्म पर जम गए।

.

ट्रेन आता देख परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म एक से कूदकर पटरी पर चले गए। प्लेटफॉर्म एक और दो पर परीक्षार्थियों की काफी भीड़ रही। परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौटने के लिए परीक्षार्थी ने एक नहीं बल्कि कई ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया। ट्रेन पहुंचते ही जहां रास्ता मिला बोगी के अंदर घुसे।

रेलवे ट्रैक पर यात्रियों की भीड़।

रेलवे ट्रैक पर यात्रियों की भीड़।

परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से रिजर्वेशन वाले को भी बोगी में चढ़ने में काफी परेशानी हुई। पहले ट्रेन में सवार होने के लिए परीक्षार्थी बोगी में कब्जा जमा लिया। स्लीपर ऐसी कोच तक में कब्जा जमा लिया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

परीक्षार्थियों ने आधा दर्जन ट्रेनों में कब्जा जमा लिया। इस कारण दोपहर से शाम तक जंक्शन पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। जैसे ही परीक्षा खत्म हुई छात्र जंक्शन पर पहुंचने लगे।कुछ ही देर में जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर माइकिंग करते रहे

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार लगातार माइकिंग करते नजर आए। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आनंद बिहार जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस पर परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया । इस दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया और मुसाफिरखाना में अभ्यर्थियों की भीड़ पटी रही।

परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर ट्रेन आते ही पटरी के किनारे खड़े हो गए और घर जाने के लिए ट्रेन में किसी तरह सवार हो गए। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जुटे रहे और लोगों को ट्रेन या गेट से लटककर यात्रा नहीं करने की सलाह देते रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *