Mustafizur Rahman IPL 2025 Update; BCB | Delhi Capitals | मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने का रास्ता साफ: मिचेल स्टार्क की जगह लेंगे, BCB ने 18 से 24 मई के लिए NOC दिया

स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुस्तफिजुर रहमान अभी बांग्लादेश की टीम के साथ UAE दौरे में हैं। वे 17 मई को पहला टी-20 खेलने के बाद भारत आएंगे। - Dainik Bhaskar

मुस्तफिजुर रहमान अभी बांग्लादेश की टीम के साथ UAE दौरे में हैं। वे 17 मई को पहला टी-20 खेलने के बाद भारत आएंगे।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL खेलने का रास्ता साफ हो गया है। 29 साल के तेज गेंदबाज को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया है। BCB ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि रहमान 18 से 24 मई के बीच IPL खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसके अनुसार, रहमान 17 मई को UAE के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेंगे। उसके बाद इंडिया के लिए रवाना होंगे। जहां 18 से 24 मई तक दिल्ली के बचे लीग मैचों में हिस्सा लेंगे, हालांकि वे प्लेऑफ शुरू होने से पहले लौट जाएंगे।

रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। वे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क की जगह लेंगे। स्टार्क ने दिल्ली की ओर से IPL के बचे मैच नहीं खेलने का फैसला लिया है। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। IPL 2025 के बचे मुकाबले 17 मई से शुरू हो रहे हैं। इन्हें भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोक दिया गया था।

मुस्तफिजुर 2022 और 2023 सीजन में DC के लिए खेल चुके हैं।

मुस्तफिजुर 2022 और 2023 सीजन में DC के लिए खेल चुके हैं।

BCB के CEO ने कहा था- हमने NOC नहीं मांगा दिल्ली ने रहमान को 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने कहा था- ‘अभी तक BCB से प्लेयर और BCCI ने इस एग्रीमेंट के लिए NOC नहीं मांगा गया है।’

उन्होंने कहा था- ‘मुस्तफिजुर को टीम के साथ UAE जाना है। हमें IPL अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है।’ ऐसे में रहमान के IPL में खेलने पर संदेह था।

IPL का शेड्यूल बांग्लादेश के UAE दौरे से क्लैश हुआ IPL के बचे मैच का शेड्यूल और बांग्लादेश के UAE दौरे का शेड्यूल क्लैश हो रहा है। IPL के बचे मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं, जबकि बांग्लादेश को UAE में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैच खेलने हैं। फिर टीम को 25, 27 और 30 मई, 1 और 3 जून को पाकिस्तान से 5 मैच खेलने हैं। मुस्तफिजुर टीम के साथ UAE के लिए रवाना भी हो गए हैं।

रहमान ने बुधवार को UAE के लिए रवाना होने के बाद यह फोटो पोस्ट की थी।

रहमान ने बुधवार को UAE के लिए रवाना होने के बाद यह फोटो पोस्ट की थी।

IPL में 61 विकेट ले चुके मुस्तफिजुर 4 IPL टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2024 में वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इसके अलावा मुस्तफिजुर मुंबई, दिल्ली और राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 57 IPL मैचों में 61 विकेट लिए हैं। DC ने इस सीजन के उन्हें 6 करोड़ रुपए में शामिल किया हैं।

——————————————————-

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

MI से जुड़ेंगे बोल्ट, सैंटनर और रिकेलटन, कितने विदेशी IPL खेलने लौटे?

8 दिन गैप के बाद IPL 17 मई से फिर शुरू हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट रोका गया था। जिस कारण कई विदेशी प्लेयर्स अपने देश लौट गए। 25 मई को खत्म होने वाला टूर्नामेंट अब 3 जून तक चलेगा, इस दौरान इंटरनेशनल मैच भी शुरू हो जाएंगे। इस कारण कुछ विदेशी प्लेयर्स का लौटना मुश्किल है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *