Murder of relationships due to suspicion and dispute | बड़े भाई ने किया छोटे भाई का कत्ल: कुल्हाड़ी से किए कई वार, पुलिस को जंगल में पड़ा मिला शव, जादू टोने का था शक – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरी में एक हत्या की वारदात सामने आई है। जमीनी विवाद और जादू-टोना के शक के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त

.

जंगल में मिला शव 10 अगस्त की सुबह मृतक देवाराम कोडले (60) मवेशी चराने जंगल गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की तो डोबन क्षेत्र के सागौन के पेड़ के पास उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी खेलचंद पटले और चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। शक के आधार पर मृतक के बड़े भाई सेवाराम कोडले (65) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने छह-सात साल से चल रहे जमीनी विवाद और तीन साल पहले नाती की मौत के बाद छोटे भाई पर जादू-टोना का शक जताने की बात कबूल की।

जमीन विवाद बनी वजह आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन मवेशी चराने उसका भाई जंगल गया था। वहीं पर उन दोनों की कहासुनी हुई। गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से वार कर भाई की हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य सबूत बरामद किए गए।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और अन्य साक्ष्य जुटा रही है।

परिजनों ने कराई थी दर्ज कराई थी गुमशुदगी एसडीओपी रामेश्वर चौबे ने बताया कि थाना मोहखेड़ में सुखदेव कोडले ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता, देवाराम कोडले (60), 10 अगस्त की सुबह मवेशी चराने जंगल गए थे लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तो डोबन क्षेत्र में सागौन के पेड़ के पास उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। उनके सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *